Delhi Police: दिल्ली के आश्रम में बाबा का 'घिनौना' खेल, 17 पीड़ित छात्राओं ने खोला राज, तो हुआ फरार

Delhi Police: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित नामी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर पर 15 से ज्यादा से छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-09-24 12:09:00 IST

दिल्ली के वसंत कुंज आश्रम के बाबा स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ का आरोप।

Delhi Ashram Girls Molestation Case: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 से ज्यादा छात्राओं ने निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सभी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आरोपी की पहचान चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थसारथी के रूप में की गई है, जो फरार चल रहा है।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी की एक लग्जरी वोल्वो कार जब्त की है, जिस पर फर्जी एंबेसी/यूएन का नंबर लगा हुआ है। जांच में पता चला कि यह नंबर फर्जी है। आरोपी ने खुद ही अपनी कार पर यह नंबर लिखवाया था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि 4 अगस्त 2025 को पीएस वीके नॉर्थ में श्री श्रृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि स्वामी चैतन्यानंद ने शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप के तहत पीजीडीएम (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) कोर्स कर रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में वसंत कुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि इस आश्रम में 2 बैच चल रहे हैं, जिनमें लगभग 35 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं। पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 छात्राओं ने आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। इस मामले में पीड़ित 16 छात्राओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं।

पीड़ित छात्राओं ने किया खुलासा

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पीड़ित छात्राओं ने बड़े खुलासे किए। 17 छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद सरस्वती उनके साथ अपमानजनक भाषा, अश्लील व्हाट्सएप/एसएमएस मैसेज और गलत तरीके से शारीरिक संपर्क करता था। पीड़ित छात्राओं ने आगे आरोप लगाया कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ ने भी उन पर आरोपी की बात मानने के लिए दबाव बनाया।

यह इंस्टीट्यूट शारदापीठ शृंगेरी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में आरोपी को आश्रम प्रशासन ने संस्थान से निकाल दिया है। दक्षिणामन्या श्री शारदा पीठम्, शृंगेरी आश्रम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। पीठ ने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती फरार चल रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह बच निकला। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि यह मामला दिल्ली के वसंत कुंज में मौजूद आश्रम का है, जो दक्षिण भारत के एक प्रमुख आश्रम की शाखा है। इस आश्रम को चलाने की जिम्मेदारी आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को सौंपी गई थी। हालांकि अब उसे संस्थान से निकाल दिया गया है।

Similar News