Delhi University: DU के रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल सस्पेंड, रेप के आरोप में कार्रवाई

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। उन्होंने इन आरोपों को एक सोची समझी साजिश बताया।

Updated On 2025-09-22 18:20:00 IST

रामानुजन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय।

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप एक प्रोफेसर द्वारा लगाया गया है। प्रोफेसर ने यह शिकायत मार्च 2025 में दी थी जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की, जबकि प्रिंसिपल ने इसे अपने खिलाफ एक सोची समझी साजिश बताया।  

प्रिंसिपल के खिलाफ मिली शिकायत के लिए एक समिति का गठन किया गया। इसके बाद तीन सदस्यों वाली इस गवर्निंग बॉडी पैनल ने लगाए गए आरोपों में कुछ तथ्यों के सही होने की बात की। वहीं प्रिंसिपल को निष्पक्ष जांच होने तक निलंबित किया गया है। इसके अलावा प्रिंसिपल ने अपने खिलाफ झूठी शिकायत, षड्यंत्र और उत्पीड़न के संबंध में डीयू के कुलपति और पीएमओ को भी शिकायत पत्र भेजा था।

पीएमओ को लिखे पत्र में प्रिंसिपल ने इसे अपने खिलाफ उत्पीड़न और शत्रुता की झूठी शिकायत बताया। उन्होंने लिखा कि यह उन्हें फंसाने और पद से हटाने का प्लान है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने प्रमोशन के कागजों पर विचार नहीं किया, जिसके कारण बदला लेने के लिए मार्च में यौन उत्पीड़न की शिकायत दी गई। ये स्पष्ट रूप से बदले की भावना को दर्शाता है। मुझ पर प्रमोशन करने के लिए अनैतिक रूप से दबाव डाला गया। वहीं मुझे धमकी दी गई कि ऐसा न करने पर मुझे यौन उत्पीड़न के मामले फंसा दिया जायेगा। प्रिंसिपल ने आगे खुद को निर्दोष बताते हुए लिखा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और निराधार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ये लड़ाई कुर्सी की है। मुझे इस राजनीतिक रूप से प्रेरित, बदले की भावना वाले उत्पीड़न से बचाया जाए। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस शिकायत को यूजीसी के नियमों के तहत और उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत आंतरिक शिकायत समिति नहीं भेजा गया। इसकी जगह पर इसे सीधा कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के तत्कालीन अध्यक्ष और उसके बाद कुलपति को भेजा गया। प्रिंसिपल ने आगे लिखा कि निलंबित करने से पहले उन्हें बर्खास्त करने और पद छोड़ने की धमकी भी दी गई थी।

Tags:    

Similar News