तुर्कमान गेट हिंसा: 5 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट आदेश पर अतिक्रमण हटाने के बाद बवाल | Live Update

तुर्कमान गेट अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के बाद हिंसा मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर MCD की कार्रवाई, सोशल मीडिया से भड़की हिंसा की जांच जारी। Live Updates पढ़ें।

Updated On 2026-01-08 07:43:00 IST

पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में MCD की कार्रवाई के बाद हिंसा, 5 आरोपी गिरफ्तार। पुलिस की सख्त कार्रवाई और जांच जारी। 

Turkman Gate Violence Live Updates: पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई दिल्ली हाई कोर्ट के 12 नवंबर 2025 के आदेश के तहत की गई थी, जिसमें दिल्ली नगर निगम (MCD) और PWD को तीन महीने के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे।

क्या है पूरा मामला

बुधवार देर रात करीब 1 बजे MCD ने रामलीला ग्राउंड के पास 38,940 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले अवैध निर्माणों को हटाने की ड्राइव शुरू की। कार्रवाई के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस और MCD टीम पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकीं, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

अब तक जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें आदिल कासिम, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आरिब, उजैफ और अजीम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, अन्य संदिग्धों की पहचान CCTV फुटेज, बॉडी कैमरा और सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर की जा रही है।

साजिश और उकसावे की जांच

जांच में सामने आया है कि घटनास्थल पर मोहिबुल्लाह नदवी की मौजूदगी थी। पुलिस का दावा है कि उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ वीडियो और ऑडियो मैसेज भी जांच के दायरे में हैं। एक वीडियो में मस्जिद गिराए जाने की अफवाह फैलाकर लोगों को इकट्ठा होने के लिए उकसाया गया, जिससे तनाव और बढ़ गया।

MCD और सरकार का पक्ष

MCD अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सैयद फैज इलाही मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, केवल मस्जिद और कब्रिस्तान से सटे अवैध स्ट्रक्चर हटाए गए हैं, जिनमें से कई बेहद पुराने थे। इस अभियान में 300 से ज्यादा कर्मचारी, 30 बुलडोजर और 50 डंपर लगाए गए।

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई कोर्ट के आदेश के तहत हुई और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है।

इलाके में हालात सामान्य, सुरक्षा कड़ी

4 जनवरी को साइट विजिट के बाद से ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात था। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने साफ किया है कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

तुर्कमान गेट हिंसा केस में आगे होने वाली गिरफ्तारियों, पूछताछ और प्रशासनिक कार्रवाई से जुड़े ताजा अपडेट के लिए बने रहें हरिभूमि के साथ- 

Live Updates
2026-01-07 17:36 IST

Turkman Gate Violence Live Updates: तुर्कमान गेट हिंसा मामले में FIR दर्ज, सपा सांसद की मौजूदगी की हो रही जांच

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल रेंज) मधुर वर्मा ने तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बारे में बताया, "दिल्ली पुलिस ने बीती रात तुर्कमान गेट क्षेत्र में हुई पत्थरबाजी के मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121, 123, 221, सार्वजनिक संपत्ति की क्षति रोकथाम अधिनियम की धारा 3 तथा दंगा संबंधी धारा 191 के तहत FIR दर्ज की है। घटनास्थल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जांच स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर द्वारा की जा रही है। पुलिसकर्मियों के बॉडी-वॉर्न कैमरों और स्थल की वीडियोग्राफी से अतिरिक्त सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।"

एक समाजवादी सांसद की मौजूदगी पर उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन ध्वस्तीकरण प्रक्रिया शुरू होने तक वे वहां से चले गए थे। इसकी गहन जांच जारी है। यदि कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

2026-01-07 15:03 IST

Turkman Gate Violence Live Updates: सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों की मदद से जांच जारी

दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वलसन ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना पर कहा, "हम बॉडी-वॉर्न कैमरों, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों की मदद से जांच कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है। अब तक के सबूतों के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।"

2026-01-07 14:56 IST

Turkman Gate Violence Live Updates: अतिक्रमण-विरोधी अभियान में बाधा डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई

दिल्ली: ज्वाइंट सीपी मधुर वर्मा ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई घटना पर कहा, "लगभग 100-150 उपद्रवी थे, जिन्होंने पुलिस पर पथराव किया। कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है।

अब तक 5 गिरफ्तारियां की गई हैं और 10-15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जो भी व्यक्ति अतिक्रमण-विरोधी अभियान में बाधा डालेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...।"

2026-01-07 14:52 IST

Turkman Gate Violence Live Updates: “पत्थरबाजी पर सख्त सवाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के निकट अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर कहा, “अतिक्रमण तो हटना ही था, लेकिन पुलिस पर जिस तरह पथराव किया गया, वह गंभीर चिंता का विषय है।

यह सवाल उठता है कि राजधानी में इन पत्थरबाजों को पत्थर किसने मुहैया कराए? यह धार्मिक उन्माद फैलाने की सुनियोजित कोशिश लगती है। मैं पुलिस और प्रशासन की सराहना करता हूं कि उन्होंने अत्यंत संयम बरतते हुए इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूरा किया। पुलिस से अनुरोध है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।”

2026-01-07 14:48 IST

Turkman Gate Violence Live Updates: दिल्ली के मेयर बोले- “हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, अवैध बैंक्वेट हॉल हटाया गया

दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर कहा, "एमसीडी ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया है।

रामलीला मैदान पर अवैध कब्जा था, जहां एक बैंक्वेट हॉल संचालित हो रहा था, उसे पूरी तरह से हटाया गया। जब सरकार जनहित में काम करती है और दिल्ली को स्वच्छ बनाने की दिशा में कदम उठाती है, तो कुछ धार्मिक तत्व लोगों को भ्रमित करने और अफवाहें फैलाने का प्रयास करते हैं, जिसके चलते पत्थरबाजी जैसी घटनाएं होती हैं। लेकिन ऐसी घटनाओं से हम रुकने वाले नहीं हैं, क्योंकि हमारा लक्ष्य दिल्ली को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाना है।"

Tags:    

Similar News