Turkman Gate Violence Live Updates: तुर्कमान गेट... ... 5 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट आदेश पर अतिक्रमण हटाने के बाद बवाल | Live Update

Turkman Gate Violence Live Updates: तुर्कमान गेट हिंसा मामले में FIR दर्ज, सपा सांसद की मौजूदगी की हो रही जांच

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल रेंज) मधुर वर्मा ने तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बारे में बताया, "दिल्ली पुलिस ने बीती रात तुर्कमान गेट क्षेत्र में हुई पत्थरबाजी के मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121, 123, 221, सार्वजनिक संपत्ति की क्षति रोकथाम अधिनियम की धारा 3 तथा दंगा संबंधी धारा 191 के तहत FIR दर्ज की है। घटनास्थल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जांच स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर द्वारा की जा रही है। पुलिसकर्मियों के बॉडी-वॉर्न कैमरों और स्थल की वीडियोग्राफी से अतिरिक्त सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।"

एक समाजवादी सांसद की मौजूदगी पर उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन ध्वस्तीकरण प्रक्रिया शुरू होने तक वे वहां से चले गए थे। इसकी गहन जांच जारी है। यदि कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

Update: 2026-01-07 12:06 GMT

Linked news