Triple Murder Case: दिल्ली के करावल नगर में एक साथ 3 हत्या, शख्स ने पत्नी और 2 बेटियों का किया मर्डर
Delhi Triple Murder Case: दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-09 12:34:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Triple Murder Case: दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत दो बेटियों की हत्या कर दी। दोनों बच्चियों की उम्र 5 से 7 साल बताई जा रही है।घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। पुलिस को शनिवार को मामले के बारे में पता लगा। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।