Train Accident: दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से 2 नाबालिग बच्चियों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली के नांगलोई में ट्रेन की चपेट में आई दो नाबालिग बच्चियां।
Delhi Accident: दिल्ली के बाहरे इलाके में स्थित नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर 1 बजे दो नाबालिग बच्चियां ट्रेन की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई। बाद में बच्चियों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने इलाज के दोरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद करीब 700 लोग इकट्ठा हो गए, जिसकी वजह से रेलवे लाइन पर जाम लग गया। अधिकारी ने कहा कि, ' इस दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शुरूआत में हटने से मना कर दिया, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही में परेशाना हुई।
जानकारी के मुताबिक ये घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे बहादुरगढ़ की तरफ सुखी नहर के पास हुई थी। दोनों मृतक बच्चियों की पहचान 7 साल की रोनक खातून और 8 साल की शाहिस्ता के तौर पर हुई है। रोनक अपने परिवार के साथ प्रीपतारी एन्कलेव में रहती थी और शाहिस्ता प्रीपतारी वत्स शारदा एन्कलेव में रहती थी। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया। जिस कारण उन्होंने रेलवे ट्रेक पर जाम लगा दिया। जाम के कारण रेलवे लाइन कुछ समय के लिए बाधित रही।
अधिकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त दोनों बच्चियां रेलवे ट्रेक पार कर रही थी, उस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई, जिसके बाद दोनों घायल बच्चियों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने मृत बच्चियों के परिजनों से पूछताछ की। शाहिस्ता की चाची नगीना खातून ने बताया कि दोनों लड़कियां अपनी एक सहेली के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, उसी दैरान यह हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि शुरूआती मामला हदासा लग रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।