Delhi Police: दिल्ली में कल से रामलीला का मंचन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में कल से रामलीलाओं का मंचन शुरू हो जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कल से दशहरा तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पढ़िये कौन से रास्ते रहेंगे बंद...

Updated On 2025-09-21 16:26:00 IST

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

दिल्ली में कल से रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। राजधानी में 500 से ज्यादा छोटी बड़ी रामलीलाओं का आयोजन होना है। विशेषकर लाल किले मैदान में होने वाली रामलीला को देखने के लिए आसपास के शहरों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किला मैदान में होने वाली रामलीला के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 22 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच लाल किला रामलीला मैदान के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत नेताजी सुभाष मार्ग और आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ रहने की वजह से यातायात धीमा रह सकता है। ऐसे में यात्रियों के लिए वैकल्पिक रूट इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक डीटीसी बसों और अन्य कमर्शियल वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली गेट से राजघाट, शांतिवन, हनुमान सेतू, केलाघाट से छत्ता रेल और राजघाट से दिल्ली गेट के रूट को वैकल्पिक रूट में शुमार किया गया है।

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन रास्तों की भी जानकारी साझा की है, जहां वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा। नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक भी यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक डीटीसी बसों और अन्य कमर्शियल वाहनों को वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला के मद्दनेजर वाहन पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की है। बिना लेवल वाली गाड़ियों के लिए माधवदास पार्क, तिकोना पार्क, सुनेहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमैक्स मॉल और चर्च मिशन रोड में पार्किंग व्यवस्था की गई है। यही नहीं, लेबलधारी वाहन विभिन्न समितियों और आयोजकों के लिए निर्धारित क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील की गई है कि सड़क के किनारे वाहन पार्किंग न करें। ऐसा करने वालों पर जहां भारी जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं वाहन भी जब्त किया जा सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News