निरंकारी ग्राउंड में शिव महापुराण कथा का आयोजन: सात दिनों तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन रास्तों को करें नजरअंदाज

Delhi Traffic Police: दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड में शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। इसके कारण 7 दिनों के लिए कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने लोगों को कुछ सलाह भी दी हैं।

Updated On 2025-05-20 10:03:00 IST

7 दिनों के लिए दिल्ली के इन रास्तों से बचें।

Delhi Traffic Police: दिल्ली के कई इलाकों में अगले सात दिनों के लिए यातायात की व्यवस्था बदली रहेगी। 20 मई से 27 मई तक बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में शिव महापुराण कथा का आयोजन होने वाला है। जानकारी के अनुसार, इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे। इसको लेकर दिल्ली के कई इलाकों में भारी भीड़ और जाम लगने की स्थिति रहने का अनुमान है। इसके कारण आसपास के इलाकों में यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है।

नो पार्किंग जोन

अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक, आउटर रिंग रोड पर बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक नो पार्किंग जोन रहेगा। इसके अलावा शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग, बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी तक के रास्तों पर नो पार्किंग जोन रहेगा। इन रास्तों पर खड़ी की गई गाड़ियों को तत्काल टो कर लिया जाएगा। इन गाड़ियों को तारा सिंह चौक और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे शाह आलम बंद रोड पर पार्क किया जाएगा। नो पार्किंग जोन में खड़ी की गई गाड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन रास्तों से बचें

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सलाह दी गई है कि शांति स्वरूप त्यागी मार्ग और भाई परमानंनद मार्ग के साथ ही बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप चौक तक के रास्तों पर जाने से बचें। इसके अलावा आउटर रिंग रोड पर बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक, अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक दोनों कैरिजवे पर जाने से बचें। साथ ही शाह आलम बंध मार्ग पर भी न जाएं, इससे आप लंबे जाम की स्थिति में फंस सकते हैं।

कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सलाह

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शिव महापुराण कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सार्वजनिक वाहन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि कथा आयोजन में शामिल होने वाले लोग मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल करें। आयोजन में शामिल होने वाली बसें रोड नंबर 51 पर उतर सकती हैं। इन बसों को साह आलम बंध रोड के पास पार्क किया जा सकता है। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों को तारा सिंह चौक और इसके आसपास की सड़कों पर पार्क कर सकते हैं।or

Tags:    

Similar News