Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 13 अगस्त को बंद रहेंगी ये सड़कें, सफर से पहले चेक करें रूट
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में बुधवार को लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण कई रास्ते बंद रहेंगे। इसके अलावा कई सड़कों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
दिल्ली में 13 अगस्त को बंद रहेंगी कई मुख्य सड़कें।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 13 अगस्त को कई सड़कें बंद रहेंगी, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लाल किले पर 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल-ड्रेस रिहर्सल होगी। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें बुधवार यानी 13 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक वाहन चालकों को कई प्रमुख सड़कों से बचने की सलाह दी गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, बुधवार को सुबह चार बजे से नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग और निषाद राज मार्ग जैसी सड़कें सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी।
लाल किले के आसपास बंद रहेंगे ये रोड
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, लाल किले पर 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते आसपास की कई सड़कें सामान्य आवाजाही के लिए बंद रहेंगी...
- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक।
- लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक।
- एस.पी. मुखर्जी मार्ग एच.सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक।
- चांदनी चौक फव्वारा चौक से लाल किला तक।
- निषाद राज मार्ग रिंग रोड से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग तक।
- एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग के लिए इसकी रिंग रोड।
- रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक।
इन सड़कों पर जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 13 अगस्त को लाल किले के आसपास की कई सड़कों पर सफर न करने की सलाह दी है। इनमें सी-हेक्सागन, इंडिया गेट्स, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जे.एल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खत्ता एवं सलीमगढ़ बाईपॉस होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें।
बसों की आवाजाही पर भी रहेगी रोक
मंगलवार यानी 12 अगस्त की रात से लाल किले के आसपास के इलाकों में डीटीसी समेत स्थानीय बसों पर भी प्रतिबंध रहेगा। अजमेरी गेट, दक्षिण दिल्ली, माल रोड और बर्फ़ खाना से आने वाली बसों के लिए विशेष मार्ग तय किए गए हैं, जिससे उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्रों से दूर रखा जा सके।
यहां देखें पूरी लिस्ट...
पुलिस की यात्रियों से अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि 15 अगस्त तक लाल किले के आसपास की सड़कों पर जाने से बचें। पुलिस ने यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है, जिससे सड़कों पर भीड़भाड़ कम हो। साथ ही बाहर निकलने से पहले ही अपने सफर की योजना बनाने की सलाह दी गई है।