Delhi Diwali Mela 2025: दिल्ली में लग रहा 12 दिनों का भव्य मेला, सस्ती शॉपिंग, खाने और नाचने-गाने का इंतजाम

दिल्ली में साल 2025 का सबसे बड़ा मेला शुरू हो चुका है। 12 दिनों के इस मेले में 200 से ज्यादा कारीगरों ने अपने हाथों से बने सामान की दुकानें लगाई हैं। खाने, नाचने और गाने तक का सारा इंतजाम मिलेगा।

Updated On 2025-10-05 07:10:00 IST

दिल्ली का दिवाली मेला

Delhi Diwali Mela 2025: दिल्ली में सबसे बड़े मेले की शुरुआत कल यानी कि 3 अक्टूबर से हो चुकी है। यह मेला दिल्ली टूरिज्म और दस्तकार की ओर से लगाया जाता है। यह मेला 15 अक्टूबर तक ही चलेगा, जो कि सुबह 11 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहेगा। इस मेले में एंट्री फीस केवल 40 रुपए रखी गई है। इस मेले का आयोजन नेचर बाजार, अनुप्रत मार्ग, अंधेरिया मोड़, छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास किया गया है। इस मेले के अंदर लोगों को अनेक राज्यों की संस्कृति और खाने की झलक एक साथ देखने को मिलेगी।

बताया जा रहा है कि इस बार मेले में 200 से ज्यादा कारीगरों ने हैंडमेड सामान की दुकानें लगाई हैं। शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए शोलापिथ फ्लॉवर्स, नेचुरल फ्लॉवर कैंडल्स, ब्लू स्टोन पॉटरी, धोखरा फिगरिन्स, टेराकोटा लैंप, सिल्वर ज्वेलरी, मीना-करी और ढेरों हैंडमेड होम डेकोर आइटम खरीदने का शानदार मौका है। यहां तरह-तरह की साड़ियां, सूट, दरी, कुशन के साथ-साथ दिवाली स्पेशल गिफ्ट हैंपर भी देखने को मिलेंगे।

इस बार फैशन को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किया गया है। इस मेले में AVAA ब्रांड 4,5,7,8 और 9 अक्टूबर को अपने रेशम, आरी ताड़ी, गोटा पट्टी और जरदोजी काम वाले कपड़े की नुमाइश करेगा। इसके अलावा Nazrana by Karigars ब्रांड 11 और 12 अक्टूबर को अपनी हैंडववन और हैंडमेड साड़ियां और सूट्स की नुमाइश करेगा। 

मिलेगा स्पेशल खाने का स्वाद

इस मेले में शॉपिंग के साथ-साथ आप स्पेशल खाने के स्वाद का मजा ले सकते हैं। यहां पर फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है। यहां राजस्थानी कचौड़ी, लखनवी चिकन और कई तरह के खास पकवान इस मेले के आकर्षण का केंद्र हैं। यहां पर नाच-गाने की व्यवस्था भी की गई है। इस मेले में चार चांद लगाने के लिए 11 और 12 अक्टूबर की शाम को गुजरात से आए कलाकार डांडिया रास और फ्यूजन गरबा पेश करेंगे।

कैसे पहुंचे दिल्ली मेला?

इस मेले का आयोजन दिल्ली के छत्तरपुर के नेचर बाजार में हो रहा है। इस मेले में सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन छतरपुर पड़ेगा। आप मेट्रो से यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप अपने निजी वाहन या बस से भी इस जगह पर पहुंच सकते हैं। 

Tags:    

Similar News