Delhi News: भ्रष्टाचार में दिल्ली का सब इंस्पेक्टर फंसा? बेल कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
दिल्ली के फर्श बाजार थाने एक सब इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता संदीप चौधरी ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर ने उनसे 50 हजार रुपए की मांग की है।
दिल्ली के सब- इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत।
Delhi News: दिल्ली के फर्श बाजार थाने में सब इंस्पेक्टर के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता संदीप चौधरी ने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है कि वो दूसरे पक्ष के लोगों की बेल करा देगा। अगर बेल नहीं चाहते तो 50 हजार रुपये दीजिए। संदीप का दावा है कि उसने पुलिस को शिकायत दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप ने बताया कि एसआई ने कहा था कि एक-दो महीने में रिटायर होने वाला है। रिटायर होने से पहले सिर्फ पैसा कमाना है। मुझे इस केस में 50 हजार लेने हैं। अगर आप देते हो तो ठीक है, वरना मुझे मुल्जिमों का साथ देने पड़ेगा। मैं पैसे लेकर गारंटी के साथ उनकी बेल करा दूंगा।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, संदीप चौधरी विश्वास नगर इलाके में रहते हैं और वह पेशे से वकील हैं। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को उनकी गली में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उनके घर व परिवार वालों पर हमला कर दिया था। पिस्टल से उनके पिता पर वार किया। जिस वजह से उनके पिता की नाक पर चोट आई थी। साथ ही उनकी डेढ़ तोले की चेन और 2500 रुपये लेकर चले गए। इस मामले की सूचना अगले दिन पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
संदीप चौधरी ने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि 18 अगस्त को SI जेपी शर्मा उन्हें कड़कड़डूमा कोर्ट में थे। इसी दौरान उन्होंने 50 हजार रुपए की मांग की थी। वहीं, 26 अगस्त की शाम को आरोपी फिर संदीप के घर आए और उन्हें धमकाने लगे। बोले- देख लो पैसे में कितनी ताकत होती है। हमने आईओ को भी खरीद लिया है। आरोपियों ने तंज कसते हुए कहा कि वकीलों की हड़ताल होने के बावजूद भी उसने हमारी बेल करवा दी। अगर अब भी तुमने केस वापस नहीं लिया तो SI अपने रिटायरमेंट से पहले केस की कैंसिलेशन फाइल कर देगा।
इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कोर्ट में इस मामले में शामिल आरोपियों पर लगाई गई सभी धाराओं को जमानती बताया है, जबकि उसमें केवल एक धारा जमानती है। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में संबंधित पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।