Rapid Metro: दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक से मिलेगी राहत, रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू

Rapid Metro: दिल्ली की रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्ट पर करोड़ों खर्च करने की योजना बनाई गई है।

Updated On 2025-11-01 16:12:00 IST

 रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू। 

Rapid Metro: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने के लिए रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्ट को लेकर बीते दिन यानी शुक्रवार को NCRTC ने एक अहम प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया था। बैठक में 30 से ज्यादा दिग्गज ठेकेदारों को शामिल किया गया था। बैठक का आयोजन जनरल कंसल्टेंट के चुनाव के लिए की गई थी। जनरल कंसल्टेंट पर 105 किलोमीटर लंबी सुपरफास्ट लाइन को समय और बजट के अनुरूप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर 10 अक्टूबर को टेंडर जारी कर दिया गया था, लेकिन अब 11 नवंबर से बोली लगनी शुरू हो जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट को लेकर 18 नवंबर तक सब फाइनल कर दिया जाएगा। NCRTC का कहना है कि कंसल्टेंट का काम है कि 35,000 करोड़ रुपए की इस मेगा परियोजना को बिना देरी और फिजूलखर्ची के पूरा करना।

परियोजना पर कितने खर्च होंगे?

NCRTC का कहना है कि इस कंसल्टेंट का काम होगा कि 35,000 करोड़ की ये मेगा परियोजना बिना देरी और फिजूलखर्ची के पूरी हो। प्रोजेक्ट पर प्री-कंस्ट्रक्शन काम भी शुरू हो चुका है। सड़कें चौड़ी की जा रही हैं, जमीन की गहराई को नापा जा रहा है, इसके अलावा बिजली-पानी की लाइन को भी हटाया जा रहा है। ट्रेन का संचालन दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सराय काले खान से शुरू होगा, जिसके बाद अलवर के बहरोड़ और बीच में गुरुग्राम होते हुए जाएगा।

किस रूट पर चलेगी मेट्रो?

रैपिड मेट्रो का रूट दिल्ली और गुरुग्राम को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। ट्रेन सबसे पहले अंडरग्राउंड टनल में प्रवेश करेगी और INA, मुनीरका और एयरोसिटी स्टेशन से गुजरेगी। इसके बाद रैपिड मेट्रो दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पार कर NH-48 के साथ-साथ साइबर सिटी तक जाएगी। इसके बाद IFFCO चौक तक ऊंचे एलिवेटेड ट्रैक पर चलेगी और जीव चौक से हीरो होंडा चौक तक फिर अंडरग्राउंड में उतर जाएगी।

नई DPR के तहत दिसंबर 2025 से नवंबर 2027 तक जमीन हासिल करने का काम किया जाएगा। इसी दौरान शुरुआती जांच भी पूरी कर ली जाएगी। निर्माण कार्य अगस्त 2026 से शुरू कर लिया जाएगा। सबसे पहले ऊंचे ढांचे को 2030 तक खड़ा किया जाएगा। अंडरग्राउंड हिस्सा जनवरी 2031 तक तैयार हो जाएगा। नवंबर 2031 में पूरी लाइन चालू होकर दिल्ली से बहरोड़ को कनेक्ट करेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News