Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने को धमकी, 3 दिनों से आ रहे मेल
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे।
दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके अलावा हौज खास के मदर इंटरनेशनल स्कूल, लोधी रोड स्थित सरदार पटेल विद्यालय और पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले। इससे स्कूल के छात्रों, टीचरों और अभिभावकों में डर का माहौल बना हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया। मौके पर डॉग स्क्वॉड और आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है। स्कूल परिसर के अंदर गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
स्कूलों की हो रही जांच
पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह 5:26 बजे द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाली ईमेल मिला। इसके बाद सुबह 6:30 बजे इसी तरह की धमकी वाला ईमेल वसंत वैली स्कूल को भी मेल आया। अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर इन दोनों स्कूलों को खाली कर लिया गया है। फिलहाल दोनों स्कूलों के परिसर में जांच जारी है। पुलिस की टीम, डॉग स्क्वायड और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं।
पिछले तीन दिनों से मिल रही धमकी
बता दें कि दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले 15 जुलाई को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टीफंस कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। बता दें कि सेंट थॉमस को स्कूल को बुधवार को दोबारा धमकी मिली है। वहीं, 14 जुलाई को चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के CFPF स्कूल को ईमेल के जरिए मेल धमकी भरा मेल मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।