Delhi Roads: राजधानी की बदलने वाली है तस्वीर...PWD को मिला करोड़ों का फंड, क्या होंगे काम?
Delhi Infrastructure: राजधानी दिल्ली में 152 सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से फंड को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं से दिल्ली की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।
दिल्ली में सड़कों की बदलेगी सूरत।
Delhi Infrastructure: अगले कुछ सालों में राजधानी दिल्ली की तस्वीर बदलने वाली है। दरअसल, दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) की ओर से 803 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड को मंजूरी मिल गई है। इस फंड से दिल्ली में सड़कों के मजबूतीकरण, चौड़ीकरण करने के साथ ही नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इस फंड के जरिए दिल्ली में 152 सड़क संबंधी परियोजनाओं में तेजी आएगी।
बता दें कुछ समय पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। उस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार से इस फंड के लिए अनुरोध किया था। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से सीआरआईएफ अधिनियम, 2000 के तहत दिल्ली सरकार को 803.39 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई।
इन परियोजनाओं पर होगा काम
दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से जारी फंड के जरिए सड़क परियोजनाओं को रफ्तार मिलेगी। इसके तहत राजधानी में कई सड़कों की सूरत बदल जाएगी। इसके साथ ही अन्य कई सड़कों और फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत 152 प्रमुख स्ट्रक्चर में बदलाव या अपग्रेड किया जाएगा।
इन प्रमुख परियोजनाओं पर होगा काम
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली
- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में कश्मीरी गेट आईएसबीटी से वजीराबाद रोड तक अपग्रेडेशन
- लोनी चक्कर से दिल्ली की सीमा तक सड़क सुधार
साउथ और साउथ-वेस्ट दिल्ली
- प्रेस एन्क्लेव रोड को मजबूत करना
- अली विहार से सरिता विहार गांव तक नई सड़क का निर्माण
- निजामुद्दीन-कालकाजी रोड का सुधार
नई और सेंट्रल दिल्ली
- आईटीओ रोड का अपग्रेडेशन
- आईपी कॉलेज और मॉल रोड के आसपास सड़क को मजबूत करना
- रोहतक रोड (मिलिट्री रोड-झांसी रोड) पर फ्लाईओवर का निर्माण
वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली
- अशोका रोड से लक्ष्मी विहार एक्सटेंशन कॉरिडोर का प्रोजेक्ट
- द्वारका एप्रोच रोड का दोबारा निर्माण
- राजौरी गार्डन से टैगोर गार्डन रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण
600 किमी सड़कों की होगी मरम्मत
दिल्ली में करीब 1400 किमी की सड़कों का रखरखाव पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाता है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा इस साल के आखिर तक राजधानी की 600 किमी सड़कों की मरम्मत करने की योजना बनाई है।