Delhi Power Cut: 7 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती, लिस्ट जारी
दिल्ली के 20 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। 7 नवंबर के मेंटेनेंस काम के लिए टाटा पावर लिमिटेड की तरफ से प्रभावित इलाकों की लिस्ट शेयर की गई है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-12-07 07:00:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड ने लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि 7 दिसंबर को दिल्ली के लगभग 20 इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए कंपनी की तरफ से प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में बताया गया है कि प्रभावित इलाकों में कितने घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- केशवपुरम के WPIA इलाके में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- केशवपुरम के सी-08 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- केशवपुरम के देवा राम पार्क इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- शालीमार बाग के इंडस्ट्रियल इलाके में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर-3 के बी ब्लॉक में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना की ईश्वर कॉलोनी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 3, ब्लॉक सी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 5 के ई ब्लॉक में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर-3 के ब्लॉक-पी में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 5 के ए ब्लॉक में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- सिविल लाइंस की ओल्ड सिविल लाइन इलाके में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के सेक्टर-5 के पॉकेट-6 में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बादली की दुलिया कॉलोनी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मोती नगर के कीर्ति नगर के जी ब्लॉक में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- शालीमार बाग के हूवर्स अपार्टमेंट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- सिविल लाइंस के विजय नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- किराड़ी के मदनपुर मीर विहार इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला के रेन्नी वेल में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के सेक्टर-5 के पॉकेट-6 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के सेक्टर-17 के बी ब्लॉक में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।