Indira Gandhi Airport: दिल्ली IGI में सुरक्षा चेक के दौरान मिला कंकाल, जांच में चौकाने वाला खुलासा

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब चेकिंग के दौरान किसी यात्री के सामान में कंकाल मिला। फिलहाल कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Updated On 2026-01-22 16:00:00 IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मिला कंकाल

Indira Gandhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) के टर्मिनल 3 पर गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के सामान में मानव कंकाल जैसी दिखने वाली वस्तु मिली। जैसे ही स्कैनर में यह चीज पकड़ी गई, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर गए और तुरंत हाई अलर्ट जारी हो गया। एयरपोर्ट पुलिस और सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई की और पूरे इलाके की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने की जांच

दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की। जांच में पता चला कि यह असली मानव कंकाल नहीं था, बल्कि एक डेमो स्केलेटन (प्रदर्शन कंकाल) था। ऐसे कंकाल मेडिकल छात्रों द्वारा पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, खासकर एनाटॉमी (शरीर रचना) की पढ़ाई में। यह कंकाल एक मेडिकल छात्र के सामान में पैक था, जो पढ़ाई के लिए इसे लेकर जा रहा था। पुलिस ने पुष्टि की कि छात्र वैध यात्री था और कोई आपराधिक गतिविधि नहीं जुड़ी हुई है।

फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

हालांकि शुरुआती जांच से सब कुछ साफ हो गया था, लेकिन किसी भी संदेह को पूरी तरह खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक रिपोर्ट से वैज्ञानिक तरीके से यह साबित हो जाएगा कि यह पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होने वाला मॉडल ही है, न कि असली मानव अवशेष। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सतर्कता के तौर पर उठाया गया है ताकि कोई गलतफहमी न रहे।

एयरपोर्ट पर सामान्य स्थिति

घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही, लेकिन जैसे ही बात साफ हुई, एयरपोर्ट पर सामान्य स्थिति बहाल हो गई। यात्रियों की आवाजाही जारी रही और कोई बड़ा व्यवधान नहीं हुआ। यह घटना बताती है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा कितनी सख्त है, जहां एक छोटी सी संदिग्ध चीज भी तुरंत जांच का विषय बन जाती है।

Tags:    

Similar News