Delhi Power Outage: 3 और 4 जून को दिल्ली के इन इलाकों में कटेगी बिजली, घंटों करना होगा परेशानी का सामना
Delhi Power Outage: दिल्ली के कई इलाकों में 4 जून को बिजली कटौती की जानकारी दी गई है। बिजली वितरण कंपनी की तरफ से सूचना दी गई है कि 4 जून को मेंटेनेंस कार्यों के कारण 4 से 5 घंटों के लिए बिजली कटैती की जाएगी।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-06-04 15:58:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती
Delhi Power Outage: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी BSES ने सूचना दी है कि दिल्ली के अलकनंदा और नजफगढ़ में 4 से 5 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए कंपनी ने सूचना भी जारी की है। इस बिजली कटौती की वजह मेंटेनेंस वर्क और ट्रांसफॉर्मर रिप्लेसमेंट बताया गया है।
4 जून को दिल्ली के इन इलाकों में बत्ती गुल
- जानकारी के अनुसार, दिल्ली के अलकनंदा इलाके की गोविंदपुरी कालकाजी की हरिजन कॉलोनी के ब्लॉक-D में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। पिलर मेंटेनेंस कार्यों के कारण 5 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- वहीं दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के धरमपुरा नजफगढ़ में ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
3 जून को दिल्ली के इन इलाकों में बिजली कटौती
- दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के बुध विहार फेज-2 में मेंटेनेंस कारणों से सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बत्ती गुल है।
- वहीं अलकनंदा इलाके के गोविंदपुरी कालकाजी की हरिजन कॉलोनी के ब्लॉक-D में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती की सूचना है। पिलर रिप्लेसमंट के कारण बिजली कटौती की जाएगी।
- अलकनंदा इलाके के कालकाजी ब्लॉक-एच में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है।
- जफरपुर इलाके के मलिकपुर जेर गांव में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती की सूचना है।
- मुंडका इलाके के आकाश विहार, रणहौला, तिलंगपुर कोटला और निर्मल विहार बापरोला में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती है।