Delhi Power Cut: 6 नवंबर को कई इलाकों में कटेगी बिजली, 50 से ज्यादा इलाकों में कटौती की सूचना
Delhi Power Cut: दिल्ली में 6 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-11-05 19:50:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 6 नवंबर को बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (Tata Power Ltd. & BSES Yamuna Power Ltd.) ने बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर की है। इस लिस्ट में मंगोलपुरी, सिविल लाइंस, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, किराड़ी, मोतीनगर, बादली केशवपुरम, लक्ष्मी नगर, नंद नगरी, करावल नगर, जीटी रोड, पहाड़गंज, यमुना विहार, शंकर रोड, चांदनी चौक, मयूर विहार, वसुंधरा एन्क्लेव, कड़कड़डूमा, पटेल नगर और कृष्णा नगर के बहुत से इलाके शामिल हैं।
टाटा पावर लिमिटेड की लिस्ट
- केशवपुरम इलाके के WPIA में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बादली के अलूपुर इंडस्ट्रियल इरिया में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- सिविल लाइंस के अलीपुर रोड इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है।
- सिविल लाइंस के हिल रोड के आसपास के इलाके में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मॉडल टाउन के जहांगीरपुरी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है।
- मॉडल टाउन के जहांगीरपुरी में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मोतीनगर के 18, डीएलएफ मोतीनगर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मोतीनगर के जेजे कॉलोनी इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के बुल्ला कॉलोनी में में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- किराड़ी के अगर नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के सुल्तानपुरी पी-4 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के बेगमपुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के बुद्ध विहार फेज-2 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के मांगे राम पार्क इलाके में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- शालीमार बाग के संत नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने शेयर की लिस्ट
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी- गुरु अंगद नगर पश्चिम- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक एफ- गुरु अंगद नगर पश्चिम- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक डी- ललिता पार्क- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक जी- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक सी- ललिता पार्क- लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी नगर ब्लॉक एल, ब्लॉक के- जगत राम पार्क- लक्ष्मी नगर, गुरु रामदास नगर- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक ई- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक एफ- ललिता पार्क- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक ई- ललिता पार्क- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक बी- लक्ष्मी नगर इलाकों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के शंकर विहार- स्वास्थ्य विहार- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक ए- स्वास्थ्य विहार- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक बी- स्वास्थ्य विहार- लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी नगर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स- स्वास्थ्य विहार- लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-पांडव नगर-शकरपुर, ब्लॉक बी-पांडव नगर-शकरपुर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के न्यू मंडोली औद्योगिक क्षेत्र,ब्लॉक बी-सेवा धाम-मंडोली,ब्लॉक ए-सेवा धाम-मंडोली,ब्लॉक सी-सेवा धाम-मंडोली,ब्लॉक एच-सेवा धाम-मंडोली,ब्लॉक ए-सेवा धाम-मंडोली,राजीव नगर-सेवा धाम-मंडोली इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के सबोली गांव-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, सबोली एक्सटेंशन-मंडोली इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के गोकुलपुर के ब्लॉक ए और डी में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली, सबोली एक्सटेंशन-मंडोली, ब्लॉक ए-मंडोली एक्सटेंशन, कब्रिस्तान-सुशीला गार्डन-मंडोली, मंडोली एक्सटेंशन भाग-2 इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के ब्लॉक ए-चंद्र लोक, ब्लॉक बी-चंद्र लोक, ब्लॉक बी-चंद्र लोक, ब्लॉक 1-राम नगर-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के ब्लॉक ए-दिलशाद मस्जिद-मुस्तफाबाद, दिलशाद मस्जिद-पुराना मुस्तफाबाद-गोकुलपुरी, शक्ति विहार-करावल नगर, ब्लॉक एच-शिव विहार इलाकों में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के अकबरी मस्जिद-राजीव गांधी नगर-पुराना मुस्तफाबाद, बी ब्लॉक-भागीरथी विहार-गोकुलपुरी, पुराना मुस्तफाबाद-मान सिंह नगर-गोकुलपुरी इलाकों में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के डी ब्लॉक-दयालपुर-डी 7,डी ब्लॉक-दयालपुर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के डी 1 ब्लॉक-एमआर पब्लिक स्कूल-डी1-ब्लॉक-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के ब्लॉक सी-प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली, गांव-न्यू चौहान पुर, ब्लॉक ए-प्रेम विहार-चौहान पुर, प्रेम नगर-रामा गार्डन, ब्लॉक ए-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक ए-प्रकाश विहार-करावल नगर, ब्लॉक आर-पटेल विहार-शिव विहार,ब्लॉक बी-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर,ब्लॉक सी-शिव विहार,ब्लॉक डी-शिव विहार,ब्लॉक आर-शिव विहार,पीकेटी ए-शिव विहार,ब्लॉक बी-प्रकाश विहार-करावल नगर,ब्लॉक सी-प्रकाश विहार-करावल नगर,ब्लॉक बी-करावल नगर (देहरोती),फ़ैक्टरी (खसरा)-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक डी-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक बी-हरिजन बस्ती-करावल नगर, भगत विहार, ए-ब्लॉक-रामा गार्डन, ब्लॉक ए-हरिजन बस्ती-करावल नगर, बी-ब्लॉक-रामा बगीचा इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के ब्लॉक एच-ओल्ड सिमापुरी-दिलशाद गार्डन, मीना बाजार-अराधक नगर-ओल्ड सिमापुरी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक जी-ओल्ड सिमापुरी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक जे-ओल्ड सिमापुरी-दिलशाद गार्डन, एमसीडी-ओल्ड सिमापुरी-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के ओबेराय कंपाउंड-दिलशाद गार्डन, दिल्ली जल बोर्ड-पॉकेट I-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पहाड़गंज के चौक नई बस्ती-सदर बाजार, फरी धीरज-सदर बाजार, नया मोहल्ला-किशन गंज आरएस-किशन गंज पीएचजी, सदर बाजार बी जी रोड, सदर बाजार - राम नग इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पहाड़गंज के सदर बाजार और टी सदर बाजार इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- यमुना विहार के ब्लॉक एम-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर,ब्लॉक बी-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर,ब्लॉक क्यू-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर,ब्लॉक के-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर,ब्लॉक ओ-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर, ब्लॉक एच-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर, ब्लॉक जे-करतार नगर-घोंडा, गौतम विहार-घोंडा, घोंडा पट्टी चौहान, ब्लॉक वी-घोंडा पट्टी चौहान, ब्लॉक एफ-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक डी-भजनपुरा,अरविंद नगर-घोंडा,घोंडा पट्टी चौहान,ब्लॉक वी-घोंडा पट्टी चौहान,ब्लॉक बी-सुभाष मोहल्ला-भजनपुरा,पश्चिम घोंडा,ब्लॉक सी-घोंडा, इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक साढ़े 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- शंकर रोड के ब्लॉक 6-करोल बाग पश्चिम विस्तार क्षेत्र,ब्लॉक 4-करोल बाग,ब्लॉक 5-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- दरियागंज के कूचा पति राम-चांदनी चौक, चावड़ी बाजार-चांदनी चौक, हौज काजी-चांदनी चौक, मस्जिद-कूचा पति राम-चांदनी चौक, नव ज्योति पब्लिक स्कूल-कूचा पति राम-चांदनी चौक, मस्जिद-लाल कुआं बाजार-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक 24बी-अजमल खान पार्क-करोल बाग, ब्लॉक 26बी-अजमल खान पार्क-करोल बाग, ब्लॉक 25बी-अजमल खान पार्क-करोल बाग, ब्लॉक 27बी-अजमल खान पार्क-करोल बाग, ब्लॉक 51-अजमल खान पार्क पीएनआर-करोल बाग पीएनआर, ब्लॉक 23बी-करोल बाग पीएनआर, लिबर्टी सिनेमा-करोल बाग पीएनआर, ब्लॉक 59-करोल बाग पीएनआर, ब्लॉक बी-देव नगर-करोल बाग पीएनआर, ब्लॉक 196बी-देव नगर-करोल बाग पीएनआर, ब्लॉक 21बी-करोल बाग पीएनआर, थान सिंह नगर-आनंद परबत, ब्लॉक ए-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्बत, ब्लॉक बी-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्बत इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ढाई घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर के ब्लॉक जे-जगतपुरी,ब्लॉक बी-जगतपुरी,ब्लॉक एच-जगतपुरी,ब्लॉक के-जगतपुरी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।