Delhi Power Cut: 14 जून को दिल्ली के 20 से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, 4 से 6 घंटे करना होगा इंतजार
Delhi Power Cut: दिल्ली के 20 से ज्यादा इलाकों में 14 जून को बिजली कटौती की सूचना दी गई है। इस दौरान कई इलाकों में 4 से 6 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। टाटा पावर कंपनी ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर कर दी है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-06-14 10:19:00 IST
Delhi Power Cut: दिल्ली में प्रोजेक्ट वर्क और रखरखाव के काम के कारण बिजली कटौती की सूचना दी गई है। ये बिजली कटौती दिल्ली के बवाना, नरेला, शालीमार बाग, मंगोलपुरी और रोहिणी के 20 इलाकों में की जाएगी। इसको लेकर दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने सूची जारी की है। आइए चेक करते हैं लिस्ट...
नरेला के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- दिल्ली के नरेला इलाके के सी-ब्लॉक के 332 से 366 तक बिजली नहीं आएगी। इस इलाके में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- ई-ब्लॉक के 887 से 916 तक दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दो घंचे बिजली कटौती की जाएगी।
- जे-ब्लॉक के 3308 और 3309 में बिजली कटौती होगी।
- ए-ब्लॉक के 270 से 304 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- ए-ब्लॉक के 96 से 139 तक सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 6 घंटों के लिए बत्ती गुल रहने वाली है।
- मुखमेलपुर गांव में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक 1 घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी।
- बख्तावरपुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटों के लिए सुनियोजित बिजली कटौती होगी।
- हमीदपुर में सुबह 10.30 बजे से 2.30 बजे तक 6 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा A, B, D, E, F, G, H, J, L और K में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक 5 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
बवाना के इन इलाकों में घंटों बत्ती गुल
- बवाना के एफ ब्लॉक, सेक्टर-2 में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगभग 6 घंटों के लिए बत्ती गुल रहने वाली है।
- ए-ब्लॉक के सेक्टर-1 में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटों के लिए बत्ती गुल रहेगी।
- एफ ब्लॉक, सेक्टर-1 में 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के एफ और जी ब्लॉक, सेक्टर-1 में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पी- ब्लॉक, सेक्टर-3 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बत्ती गुल रहेगी।
- सी- ब्लॉक, सेक्टर-4 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे लाइट नहीं आएगी।
- ब्लॉक-एल और ओ, सेक्टर-3 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बत्ती गुल रहेगी।
- ब्लॉक-जी, सेक्टर-4 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बत्ती गुल रहेगी।
- जी एंड एच ब्लॉक सेक्टर-2 का हिस्सा सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बत्ती गुल रहेगी।
- एम ब्लॉक, सेक्टर-5 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बिजली कटौती होगी।
रोहिणी के इन इलाकों में घंटों कटेगी बिजली
- जी.डी. गोयनका एस/एसटीएन के हिस्से में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाइट नहीं आने वाली है। इस दौरान दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- विजय विहार-2 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बिजली कटौती होगी।
मंगोलपुरी के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
- मंगोलपुरी के भरत विहार और मांगेराम पार्क और इसके आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बिजली कटौती होगी।
- मंगोलपुरी के एस. पुर माजरा गांव के कुछ हिस्से में आंशिक रूप से नाले के पास 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे बिजली कटौती होगी।
- शालीमार बाग की बंगाली कॉलोनी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।