Delhi Police: दिल्ली के इस मंदिर में अचानक बढ़ी पुलिस सुरक्षा, वजह चौंकाने वाली

दिल्ली पुलिस नवरात्रि के दौरान सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती करती है। लेकिन, अब नवरात्रि से पहले ही एक मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़िये वजह...

Updated On 2025-09-10 14:33:00 IST

कालकाजी मंदिर में सुरक्षा इंतजाम कड़े। 

आश्विन माह के शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं। नवरात्रि के दौरान दिल्ली के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है। लेकिन, इस बार शारदीय नवरात्रि से पहले ही दिल्ली के एक मंदिर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह मंदिर कौन सा है और पुलिस बल क्यों तैनात किया गया, तो चलिये बताते हैं।

कालका जी मंदिर में पुलिस बल तैनात

दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र में कालका जी मंदिर स्थित है, जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। नवरात्रि के दिनों में यहां इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि पांव रखने तक की जगह नहीं मिलती है। दिल्ली पुलिस ने अब नवरात्रि से पहले ही इस मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। कारण यह है कि 29 अगस्त को कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या हुई थी। यह हत्या चुन्नी प्रसाद विवाद के चलते हुई थी। इस हत्या के बाद से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। पुजारियों और सेवादारों ने भी सुरक्षा का सवाल उठाया था। अब दिल्ली पुलिस ने इस मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है।

मंदिर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क

कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्र नाथ अवधूत का कहना है कि सेवादार की मौत के बाद से मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं में भय और असुरक्षा को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर के भीतर पुलिस चौकी बनाई जाती है। इसके अलावा, कुछ स्वयंसेवक भी सुरक्षा इंतजामों में जुटे रहते हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा इंतजाम है। मंदिर प्रशासन भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। 

Similar News