Encounter: पुलिस और बदमाशों की धांय-धांय, मुठभेड़ के बाद ईरानी गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने ईरानी गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है इनमें से एक बदमाश के नाम पर 45 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

Updated On 2025-07-19 13:08:00 IST
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।

Delhi Police Encounter: बीती रात दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस एसटीएफ ने कुख्यात ईरानी गैंग के दो बदमाशों को पकड़ लिया। बता दें कि पुलिस को इन बदमाशों के बारे में पक्की जानकारी मिली थी। पुलिस ने बिना वक्त गंवाए ऑपरेशन को अंजाम देते हुए इंद्रप्रस्थ पार्क के पास ऑपरेशन को अंजाम दिया और दोनों बदमाशों को घेर लिया।

पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर फेरा पानी

जानकारी के अनुसार, यह दोनों बदमाश मुर्तजा अली और सिराज अली बाइक पर सवार होकर अपनी अगली वारदात की फिराक में जा रहे थे। पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फिरते हुए उन्हें रुकने का इशारा किया। बदमाश रुक नहीं और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई, जो उनके पैरों में जा लगी। दोनों बदमाशों को घायल हालत में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।

मुर्तजा अली के खिलाफ 45 से ज्यादा मामले दर्ज

बता दें कि दोनों बदमाश अपराध की दुनिया के खिलाड़ी हैं। मुर्तजा अली के नाम पर 45 मुकदमे दर्ज है इनमें से चार डकैती, 37 लूट और 4 स्नैचिंग के मामले हैं। हालांकि दूसरे बदमाश सिराज अली के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है।

क्या है ईरानी गैंग

ईरानी गैंग दिल्ली में लूटपाट, स्नैचिंग आदि की वारदातों के लिए जानी जाती है। इस गिरोह के सदस्य सुनियोजित तरीके से अपराध को अंजाम देते हैं। इसके बाद मौके से फरार हो जाते हैं। इस गिरोह के सदस्य पुलिस के सिर में लंबे समय से दर्द बने हुए हैं। हालांकि इन दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दिल्ली के लोगों को कुछ हद तक राहत दी है।

Tags:    

Similar News