Illegal liquor seized: दिल्ली में पकड़ी अवैध शराब, ट्रकों को देख उड़े पुलिस के होश
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने बवाना और नरेला में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। इन दोनों जगहों पर बवाना के ट्रक से 5200 क्वार्टर और नरेला में टैंपों से 3500 क्वार्टर और 360 शराब की बोतलें जब्त की गई हैं।
Delhi police Illegal liquor seized in Bawana and Narela
Illegal liquor seized: दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान बवाना और नरेला में ट्रकों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। एक ट्रक से 5200 क्वार्टर और नरेला से 3500 क्वार्टर व 360 बोतल के साथ (30 पेटी) अवैध शराब को जब्त किया है। इन पर एक लेबल लगा था, जिसमें लिखा था "केवल हरियाणा में बिक्री के लिए"। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें एक आरोपित बुराड़ी और दूसरा आरोपी हरियाणा के जींद का रहने वाला है।
जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया, कि उन्हें दिल्ली के बवाना क्षेत्र से अवैध शराब ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, पता चला कि दो मिनी ट्रक बवाना और नरेला में अवैध शराब की आपूर्ति करने आएंगे। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गई।
पुलिस ने इस मामले में बवाना और नरेला में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। बवाना में 5200 क्वार्टर और नरेला में 3500 क्वार्टर के साथ ही 360 बोतलें भी जब्त की गईं। पुलिस ने वाहन चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस अवैध शराब को हरियाणा से ला रहे थे। इसलिए इन शराबों पर हरियाणा बिक्री का लेबल लगा था।
पुलिस ने मिनी ट्रक चालक अजय निवासी जिला जींद और नरेला इंट्रा टेंपो के चालक की पहचान संजीत के रूप में की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में बिक्री के उद्देश्य से हरियाणा से अवैध शराब ला रहे थे। वहीं आरोपित संजीत ने बताया कि वह जब्त या चोरी किए गए वाहनों पर चालक के रूप में काम करता है और कुछ पैसे कमाने के लिए शराब की बोतलें जहांगीरपुरी के राजू कबाड़ी को बेच देता है।