Police Raid: दिल्ली-हरियाणा में कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, हथियार समेत कैश बरामद
Delhi Police Raid: पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा में अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी करके कैश और कई हथियार बरामद किए हैं। पुलिस की इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने दिल्ली-NCR और हरियाणा के कई ठिकानों पर की छापेमारी।
Delhi Police Raid: पुलिस ने बुधवार देर रात को दिल्ली- NCR और हरियाणा में सक्रिय कुख्यात अपराधी गिरोहों के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस ने रेड के दौरान अपराधियों के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और कई हथियार बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
पुलिस का कहना है कि इस अभियान के तहत आउटर नॉर्थ पुलिस की करीब 40 टीमों ने मिलकर टिल्लू ताजपुरिया गैंग, नीरज बवाना-राजेश बवाना गैंग, जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग और काला जठेड़ी जैसे गैंग के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ रेड डाली गई।
पुलिस के मुताबिक इस छापेमारी में दर्ज FIR में उगाही अवैध हथियार रखने और संगठित अपराध से जुड़े आरोप शामिल हैं। पुलिस का यह अभियान दिल्ली और हरियाणा में लगातार हो रहे क्राइम पर रोक लगाना है।
ताजपुरिया गैंग के सरगना की हुई थी हत्या
दिल्ली में कई गैंग्स लंबे वक्त से सक्रिय हैं। ये हरियाणा से लेकर उत्तरप्रदेश तक फैले हुए हैं। बता दें कि टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सरगना सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया था, जिसकी 2023 में तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई थी। लेकिन यह गैंग अब भी वसूली, हत्या और गैंगवार जैसे कई मामलों में सक्रिय है। नीरज बवाना-राजेश बवाना गैंग भी हत्या, डकैती और वसूली जैसे सैकड़ों मामलों में नामजद है।
जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग तो साल 2021 में रोहिणी कोर्ट में हुई गोगी की हत्या के बाद कुख्यात हो गया था। वहीं यह गैंग काला जठेड़ी गैंग लॉरेंस बिश्नोई और दूसरे गैंग के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी में भी शामिल है। इन गैंग के बीच पुरानी रंजिश के चलते दुश्मनी भी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।