ऑपरेशन कवच-10: 2003 जगहों पर रेड, सैकड़ों अपराधी गिरफ्तार...त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन
Delhi Police Operation Kavach: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच-10 के तहत शराब माफियाओं से लेकर जुआरियों, चोरों और अन्य अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 744 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने 2003 जगहों पर की छापेमारी।
Delhi Police Operation Kavach: दिल्ली पुलिस ने त्योहारों से पहले अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन कवच के 10वें चरण के तहत राजधानी में 2,000 से ज्यादा जगह छापेमारी की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की 1,140 पुलिस टीमों ने 20 सितंबर को सभी 15 जिलों में 24 घंटे तक कड़ा अभियान चलाया।
इसके तहत राजधानी में नशा तस्करों, शराब माफियाओं और हथियार बंद गैंगस्टरों-अपराधियों को टारगेट किया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 120 मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 2,000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी के दौरान 21 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा शराब और नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।
120 मादक पदार्थ अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच-10 के तहत नशा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 96 एनडीपीएस मामलों में 120 मादक पदार्थ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त किया गया। इनमें 158.9 ग्राम हेरोइन, 40.276 किलोग्राम गांजा, 108 ग्राम कोकीन शामिल है। इसके साथ ही 21 लाख रुपये से ज्यादा कैश भी बरामद किया गया।
शराब माफियाओं पर भी शिकंजा
दिल्ली पुलिस ने शराब माफियाओं पर भी शिकंजा कसा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 269 केस दर्ज किए और लगभग उतने ही लोगों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने उनके पास से 33 हजार से ज्यादा क्वार्टर शराब, 337 बोतलें और 278 बीयर कैन जब्त किए।
आर्म्स एक्ट के तहत एक्शन
दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत हथियार बंद अपराधियों पर बड़ा एक्शन लिया। ऑपरेशन कवच-10 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 115 आर्म्स एक्ट के तहत 115 केस दर्ज कर 117 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 पिस्टल, 16 देसी कट्टे, 23 जिंदा कारतूस और 95 चाकू बरामद किए गए। इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने जुआरियों पर भी कड़ी कार्रवाई की और 192 मामले दर्ज कर 358 लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे करीब 4 लाख रुपये कैश जब्त किए गए।
ऑटो लिफ्टर पर भी पकड़े गए
ऑपरेशन कवच के तहत दिल्ली पुलिस ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई की है। शराब माफियाओं और जुआरियों के अलावा पुलिस ने 24 ऑटो लिफ्टर को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से 50 चोरी की बाइकें बरामद की गईं। साथ ही 2339 वाहन सीज किए गए। इसके अलावा पुलिस ने 26 घोषित अपराधियों को भी पकड़ा है।
नकली सिगरेट पर भी एक्शन
दिल्ली पुलिस ने नकली सिगरेट सिंडिकेट पर भी कार्रवाई की है। चांदनी चौक और रोहिणी में छापेमारी के दौरान 1.22 लाख सिगरेट और 323 ई-सिगरेट जब्त किए गए। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।