Delhi Police: दिल्ली पुलिस में 105 जवानों का प्रमोशन, ASI और SI के पद पर हुए प्रमोट

Delhi Police: दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर पदों पर 105 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन कर दिया गया है।

Updated On 2026-01-03 12:44:00 IST

दिल्ली पुलिस में 150 जवानों का प्रमोशन। 

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के 105 जवानों को उनके बेहतरीन काम और बहादुरी के चलते प्रमोशन दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (OTP) में अब जिलों और दूसरी यूनिट्स को भी तवज्जो दी गई है। स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के बजाय की इस बार दूसरे विभागों के 105 पुलिसकर्मियों को OTP दिया गया है,

जिनमें 3 सब-इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर बनाने पर सहमति जताई गई है। वहीं असाधारण कार्य पुरस्कार (AKP) और सीपी कमेंडेशन रोल में स्पेशल सेल का दबदबा देखने को मिला है। वहीं 2 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को SI बनाने में सहमति जताई गई है, जिनमें क क्राइम और एक साउथ ईस्ट जिले से है।

जिलों व यूनिट्स के कर्मियों का मिला महत्व

असाधारण कार्य पुरस्कार (AKP) की 92 और सीपी कमेंडेशन रोल की 34 पुलिस वालों की लिस्ट में स्पेशल सेल का दबदबा देखा गया है। पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा की अध्यक्षता वाली स्पेशल सीपी (HRD) रोबिन हिब्रू स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव और स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) मनीष अग्रवाल की इंसेंटिव कमिटी की मंजूरी के बाद ही OTP, AKP और CP कमेंडेशन भूमिका के लिए सिलेक्ट हुए पुलिस वालों के नाम का ऐलान किया गया है। इस बार स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के अलावा जिलों व यूनिट्स में काम करने वालों को प्रमोट किया गया है।

किन्हें बनाया गया इंस्पेक्टर ?

ट्रैफिक के SI संजीव कुमार, साउथ ईस्ट जिले के SI शुभम चौधरी और नॉर्थ ईस्ट जिले के SI नितिन कुमार को OTP देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं पिछले साल 2025 में SI ओटीवी देकर इंस्पेक्टर बनाया गया था, जिनमें 3 स्पेशल सेल से और 2 क्राइम ब्रांच से थे। इस बार कुमार और क्राइम ब्रांच के ASI नरेंद्र, साउथ ईस्ट जिले के ASI मुकेश कुमार को उनके बेहतरीन काम के लिए SI बनाया गया है।

हेड कॉन्स्टेबल से 49 ASI बने हैं, जिनमें द्वारका, साउथ वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट जिले में तैनात एक-एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। 51 कॉन्स्टेबल को बारी से पहले तरक्की देकर हेड कॉन्स्टेबल बनाने पर भी मुहर लगा दी गई है, इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं।

AKP  के लिए 2 पुलिसकर्मियों का चुनाव

105 ओटीपी पाने वालों में स्पेशल सेल से 19, क्राइम ब्रांच से 21, ट्रैफिक से 2 और मेट्रो से एक है, जबकि दूसरे सभी जिलों में तैनात पुलिसकर्मी हैं। पिछली बार 115 पुलिस वालों को ओटीपी देने का आदेश दिया गया है, जिनमें 5 SI को इंस्पेक्टर, 11 ASI को सब इंस्पेक्टर, 51 हेड कॉन्स्टेबल को ASI और 48 कॉन्स्टेबल को हवलदार बनाया गया था।

स्पेशल सेल OPT लिस्ट में भले शामिल ना हो, लेकिन आतंकियों और गैंगस्टर्स के गुर्गों को पकड़ने के साथ ही कई मुश्किल केस सॉल्व करने के साथ ही कई बेहतरीन काम के लिए असाधारण कार्य पुरस्कार (AKP) और सीपी कमेंडेशन रोल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इंसेंटिव कमिटी द्वारा 92 पुलिसकर्मियों को AKP के लिए चयन किया है, जिनमें 48 स्पेशल सेल से हैं। इसी तरह सीपी कमेडेशन रोल के लिए 34 पुलिसकर्मी में से 22 अवॉर्ड सेल को दिए गए हैं, इन सबको एक बैज के अलावा 25-25 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News