बड़ी सफलता: थाईलैंड में बैठकर चला रहा था अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट, दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी जमजीत मूल रूप से केरल के कालीकट का रहने वाला है, लेकिन पुलिस से बचने के लिए विदेश में बैठकर अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट को ऑपरेट कर रहा था।
विदेश से अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट चलाने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने विदेश में बैठकर ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले मुख्य सरगना को मंगलुरु हवाई अड्डे से अरेस्ट कर लिया है। अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि उसके निर्देशों पर कई राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी और वितरण करने वाले कई गिरोह काम कर रहे हैं। अभी तक कुल चार आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि इस अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने और सभी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में 9 जुलाई 2025 को क्राइम ब्रांच/एनडीआर आरके पुरम की टीम ने एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान फहीम अहमद के एम, दीपक शर्मा उर्फ दीपू और समीर के रूप में हुई थी। उनके पास से 4 किलो 133 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि इस गिरोह को जमजीत केपी उर्फ समझू संचालित कर रहा है।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जमजीत मूल रूप से केरल के कालीकट का रहने वाला है, वर्तमान में थाईलैंड में रह रहा है। वह कथित तौर पर मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों के रास्ते अंतरराष्ट्रीय मालवाहक खेपों के जरिये भारत में हाइब्रिड गांजा की तस्करी में शामिल है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जमजीत गिरफ्तारी से बचता रहा और काफी समय से फरार चल रहा था। ऐसे में उसके खिलाफ धारा 84 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही शुरू की गई। जांच के दौरान सूचना मिली कि 21 अकटूबर से दुबई से आने वाला है। ऐसे में पुलिस ने मंगलुरु हवाई अड्डे पर निगरानी बढ़ा दी।
डीसीपी क्राइम ब्रांच पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी जमजीत जमजीत केपी उर्फ समझू को मंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपियों का खुलासा होने की उम्मीद है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।