Delhi police: करावल नगर में AI से बनाया युवती का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले 48 हजार

दिल्ली के करावल नगर में आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। बाद में वीडियो वायरल की धमकी देकर युवती से 48 हजार रुपये वसूले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-15 13:01:00 IST

दिल्ली के करावल नगर में आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल।

Delhi Police : दिल्ली के करावल नगर में ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने AI की मदद से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की अश्लील वीडियो, फोटो बना ली और इनके जरिए छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने इन फोटो और वीडियो के जरिए युवती से करीब 48 हजार रुपए वसूल लिए। इसके बाद युवती ने हिम्मत दिखाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीड़िता ने चोरी कर आरोपी को दिये पैसे

बता दें कि आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर अपने कमरे पर आने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन युवती ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। आरोपी ने युवती को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने इस बारे में पुलिस को कुछ भी बताया तो वो उसके भाई को जान से मार देगा। इसके बाद पीड़िता ने अपने घर से पैसे चोरी करके आरोपी को पांच किश्तों में 48 हजार रुपए दिये थे। घर में जब पैसे गायब होने की बात पता चली, तो पीड़िता घबरा गई। उसकी मां ने जब पैसों के बारे में उससे पूछा, तो पीड़िता ने घरवालों को सारी सच्चाई बताई। परिवार वालों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

पुलिस के मुताबिक, 15 वर्षीय युवती परिवार के साथ करावल नगर में रहती है। वह 10वीं कक्षा की छात्रा है। युवती ने अपनी मां के फोन में इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इंस्टाग्राम के जरिए करीब 3-4 महीने पहले युवती की दोस्ती पड़ोस के लड़के से हुई। दोनों रोज इंस्टा के जरिए बात करने लगे। कुछ समय बाद आरोपी ने उससे गर्लफ्रेंड बनने को कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उसके अश्लील फोटो और वीडियो भेज दी। आरोपी ने युवती को बताया कि उसने ये सब AI का इस्तेमाल करके बनाई है।

पीड़िता ने किया खुलासा

आरोपी इन फोटो, वीडियो के जरिए लगातार कमरे पर आने का दबाव बना रहा था। युवती के मना करने पर आरोपी ने उसे धमकी दी और पैसों की डिमांड की। युवती ने डर के कारण उसे घर से चोरी करके 48 हजार रुपए दे दिए। घर में पैसे चोरी होने की बात हुई, तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद युवती ने सारी कहानी सुनाई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। युवती ने बताया कि आरोपी रास्ते में भी शारीरिक छेड़‌छाड़ करता था। पुलिस ने सारी बातें सुनने के बाद मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। 

Tags:    

Similar News