Kunal Murder Case: लेडी डॉन और 7 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पूछताछ में खुला मौत का राज

Kunal Murder Case: सीलमपुर में कुणाल मर्डर केस की आरोपी जिकरा और सात अन्य के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर ली है। इस मामले में 8 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

Updated On 2025-08-04 18:53:00 IST

सीलमपुर का कुणाल मर्डर केस।

Kunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में हुए कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा और सात अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में हत्या, आपराधिक साजिश और कई अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि दिल्ली के सीलमपुर इलाके में इसी साल अप्रैल के महीने में 17 साल के नाबालिग लड़के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बदला लेने के लिए कुणाल को मारा था। पुलस के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी कथित 'लेडी डॉन' जिकरा और साहिल अंसारी हैं। इन लोगों ने कुणाल को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उन्हें लगता था कि कुणाल और उसके साथी ने उनके खिलाफ हुए एक हमले में शामिल थे।

मुख्य साजिशकर्ता है लेडी डॉन जिकरा

बता दें कि इस हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि पिछले साल नवंबर में उसके चचेरे भाई साहिल पर दो लड़कों ने हमला किया था। ये हमला लाला और शंभू नाम के दो लड़कों ने किया था। हमले के दौरान कुणाल भी वहीं पर मौजूद था। हालांकि वो नाबालिग था, जिसके कारण उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जिकरा और उसके साथी साहिल को शक था कि कुणाल उस हमले का मास्टरमाइंड था। इसी रंजिश के कारण जिकरा ने प्लान बनाकर कुणाल की हत्या करा दी।

कोर्ट में पेश हुए जिकरा और साहिल

जिकरा और साहिल अंसारी को ज्यूडिशियल हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया। वहीं इस मामले में बाकी के आरोपियों जाहिदा, शाहिद, अनस, अनीश, नफीस और विकास के लिए समन जारी किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को होनी निर्धारित की गई है। 

जानकारी के अनुसार, जिकरा शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। शादी के कुछ समय बाद ही जिकरा अपने पति से अलग रहने लगी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिकरा अधिकतर नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर गैंग चलाती थी। वो इन नाबालिग लड़कों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाया करती थी। 

Tags:    

Similar News