Delhi Police Encounter: दिल्ली में सराय काले खां के पास एनकाउंटर, वॉन्टेड ललित नेपाली घायल, हथियार भी बरामद

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक एनकाउंटर में कुख्यात आरोपी को दबोच लिया। मुठभेड़ में वॉन्टेड आरोपी ललित नेपाली घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Updated On 2025-07-02 12:49:00 IST

दिल्ली में पुलिस ने कुख्यात बदमाश का किया एनकाउंटर।

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने बदमाश का एनकाउंटर किया है। सराय काले खां बस स्टैंड के पास STF और सनलाइट कॉलोनी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर हुआ।

इस मुठभेड़ के दौरान वॉन्टेड सजायाफ्ता लुटेरा ललित नेपाली घायल हो गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ललित के करीब दो दर्जन अपराधों में शामिल रहा है। इसके अलावा कई अन्य मामलों में कोर्ट ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं।

आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में कुख्यात आरोपी ललित नेपाली गोली लगने से घायल हो गया। साकेत थाने के एक मामले में आरोपी को 14 साल की सजा भी दी जा चुकी है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक मॉडर्न सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलियों चलीं, जिसमें लाजपत नगर के ACP अपनी बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे।

कैसे हुआ एनकाउंटर?
जानकारी के मुताबिक, सराय काले खां बस स्टैंड के पास सनलाइट STF और सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने वांटेड ललित नेपाली को घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए सजायाफ्ता डकैत ललित ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में आरोपी ललित नेपाली गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि इससे पहले 29 जून को कालकाजी मंदिर के पास आस्था कुंज पार्क में पुलिस का दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुआ था। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Tags:    

Similar News