Delhi Police: दिल्ली पुलिस और रोहित गोदारा गैंग के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार
Delhi Police Encounter:दिल्ली पुलिस और रोहित गोदारा गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस और रोहित गोदारा गैंग के बीच शुक्रवार, 3 अक्टूबर की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आकाश राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला है। वहीं महिपाल राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है।
पुलिस को देखते ही बदमाश ने की फायरिंग
दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में दोनों आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस किया गया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टीम को देखते ही आरोपियों ने गोली चली दी जिसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।
अपहरण और गोलाबारी में शामिल बदमाश
पुलिस का कहना है कि आकाश 2022 में करनाल के एक अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी की वारदात में शामिल था। विदेश में छिपे गैंग्स्टर दलेर कोटिया के कहने पर फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा आकाश राजपूत जुलाई 2025 में गुजरात में फिरौती के लिए अपहरण के मामले में भी शामिल था। इस अपहरण के मामले में गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने पीड़ित से 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मौजूदा समय में झाला विदेश में छिपा हुआ है। पुलिस ने आकाश पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
भारत आने के लिए बनाया फेक पासपोर्ट
बताया जाता है कि आकाश अपने दोस्तों के कारण रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चारण गैंग में शामिल हुआ था। भारत वापस आने के लिए आकाश ने फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। आकाश राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में हुई वारदातों में शामिल था। वहीं दूसरा बदमाश महिपाल करनाल में हुई फायरिंग के बाद गिरफ्तार हो गया था और अभी बेल पर था। महिपाल भी विदेशों में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।