Delhi Encounter: पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी गुड्डू गिरफ्तार, शालीमार बाग रेप केस समेत कई संगीन मामलों में शामिल
दिल्ली पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर कुख्यात आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी शालीमार बाग रेप केस और हत्या समेत कई संगीन मामलों में वांछित था। इस मालमे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi police: दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुनक नहर के पास कुख्यात आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। बता दें ये आरोपी रेप और हत्या जैसे कई संगीन मामलों के साथ शालीमार बाग बलात्कार मामले में वांटेड था। पुलिस का कहना है कि इस आरोपी को देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस हेड कांस्टेबल सत्येंद्र नरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुरुवार की रात को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में पता चला कि लंबे समय से फरार आरोपी गुड्डू को मुनक नहर के पास देखा गया है। आरोपी के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई, तभी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की इस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए रात के 1 बजे कुड़ा खट्टा, एयू ब्लॉक के पास जाल बिछाया था। उसी दौरान एक व्यक्ति सी-ब्लॉक की झुग्गियों से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी पहचान गुडडू के तौर पर की।
आरोपी को पकड़ने के लिए सब-इंस्पेक्टर ने उसे सेरेंडर करने को कहा। लेकिन आरोपी ने सरेंडर नहीं किया और वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस की चेतावनी के बाद आरोपी ने पिस्तौल निकालकर हेड कांस्टेबल नरसी राम पर फायरिंग कर दी। बुलेट प्रुफ जैकेट होने के कारण पुलिसकर्मी बच गया। पुलिस ने आरोपी को डराने के लिए हवा में फायरिंग की। बाद में पुलिस ने उसके पैर पर गोली चलाई। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल, एक खाली कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी गुड्डू पुत्र मोहन लाल शालीमार बाग की झुग्गी नंबर-40 का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने शालीमार बाग के बलात्कार की बात को स्वीकार किया। वहीं, पुलिस ने बताया कि ये आरोपी चोरी, डकैती, रेप के साथ-साथ हत्या जैसे कई संगीन मामलों में भी शामिल रहा है। बता दें कि आरोपी एक हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ था। फिलहाल, पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर उसके गिरोह में शामिल और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।