Delhi Police Encounter: दिल्ली में 2 शूटरों का एनकाउंटर, गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में थे शामिल

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर 2 बदमाशों का एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों शूटर गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में शामिल थे।

Updated On 2025-07-04 09:41:00 IST

सोनीपत मे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police Encounter: दिल्ली में गुरुवार देर रात पुलिस ने दो शूटरों का एनकाउंटर किया। दिल्ली के शाहबाद डेयरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया। अपराधियों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में की गई है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

बताया जा रहा है कि ये दोनों अपराधी गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बदमाश कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

27 जून को हुई थी दीपक की हत्या

बता दें कि 27 जून को बवाना इलाके में गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या कर दी गई थी। उस दिन दीपक सुबह के समय अपने 10 साल की बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। उसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने दीपक के ऊपर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा दीपक की बेटी को भी घायल हो गई थी। गैंगवार में उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात दीपक के घर से करीब 700-800 मीटर की दूरी पर हुआ था। उस समय दीपक के पिता अपने घर पर थे।

गैंगवार में हुई थी हत्या?

बताया जा रहा है कि गैंगवार की वजह से दीपक की हत्या हुई है। इस हत्याकांड के बाद से पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी थी। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि गैंगस्टर मंजीत महल और कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। वहीं, पुलिस ने गुरुवार की देर रात को दो शूटरों को गिरफ्तार किया, जो नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं।

कौन है गैंगस्टर मंजीत महल?

बता दें कि मंजीत महल दिल्ली का एक बड़ा गैंगस्टर है, जो अभी तिहाड़ जेल में बंद है। उसके और कपिल सांगवान के बीच सालों से दुश्मनी चली आ रही है। इसके चलते दोनों गैंग की ओर से हमले करवाए जाते हैं, जिसमें कई शूटर मारे जाते हैं।

Tags:    

Similar News