Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 88 अवैध बांग्लादेशी दबोचे, 10 दिनों तक चलाया ऑपरेशन; डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू

Illegal Bangladeshi Migrants: दिल्ली पुलिस ने 10 दिनों तक चलाए गए ऑपरेशन के तहत 88 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इन सभी अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Updated On 2025-05-27 18:27:00 IST

दिल्ली पुलिस ने 88 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया

Delhi Police: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने साउथ-वेस्ट जिले से अवैध रूप से रह रहे 88 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें महिलाओं समेत कई बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें 10 दिनों तक चले वेरिफिकेशन अभियान के तहत पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई, जिसमें दिल्ली में रहने वाले बांग्लादेशियों की जानकारी मिली थी।

इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने उन इलाकों में जाकर कार्रवाई की। पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और डॉक्यूमेंट्स मांगे, जो अवैध प्रवासियों के पास नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उनसे भारत में रहने के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट मांगे, जो वह देने में असमर्थ रहे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कहना है कि 26 दिसंबर 2024 से अभी तक साउथ-वेस्ट जिला पुलिस ने कुल 142 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है।

इन इलाकों में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में सरोजिनी नगर, किशनगढ़, सफदरजंग एन्क्लेव, वसंत कुंज, कापसहेड़ा, पालम गांव, दिल्ली कैंटोनमेंट और सागरपुर जैसे इलाकों से 88 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमे से कई लोगों के पास बांग्लादेशी पहचान पत्र भी पाए गए। पुलिस ने उनके डॉक्यूमेंट्स जब्त कर लिए हैं। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन बांग्लादेशी नागरिकों को FRRO की मदद से डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कहां पर कितने बांग्लादेशी मिले?

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कई अलग-अलग इलाकों से अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक, सरोजिनी नगर थाने ने 6 बांग्लादेशी, किशनगढ़ से थाना पुलिस ने 4, सफदरजंग एन्क्लेव थाना ने पुलिस 7, वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस से 10, कापसहेड़ा थाना पुलिस ने 11, सागरपुर थाना पुलिस ने 7, एएटीएस ने 4, दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने 7, पालम गांव थाना पुलिस ने 11 और वीके नॉर्थ थाना पुलिस ने 21 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की ओर से पूरे शहर में अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे अवैध बांग्लादेशी नागरिको को पकड़कर डिपोर्ट किया जा सके।

Tags:    

Similar News