Delhi Police: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में 4 बांग्लादेशी नागरिक, बताया भारत में कैसे घुसे
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि कापसहेड़ा इलाके में कुछ बांग्लादेशी घूम रहे हैं। जब दबिश दी तो चार लोग पकड़े गए, जिनमें तीन महिलाएं हैं।
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए चार बांग्लादेशी
दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा इलाके से 4 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए बांग्लादेशियों में तीन महिलाएं शामिल हैं। इनकी पहचान ढाका निवासी फरजाना अख्तर, जेसोर निवासी नजमा बेगम, रेस्मा अख्तर निवासी पालपारा और ओरको खान जेसोर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद FRRO दिल्ली की मदद से नए निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की दी गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह कापसहेड़ा इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान इलाके में महिला प्रवासियों के घूमने की सूचना मिली। तुरंत सूचना के आधार पर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे। इसके बाद संदिग्ध व्यक्तियों से उनके पहचान पत्र मांगे। पुलिस ने बताया कि चारों अपने वैध दस्तावेज दिखाने में विफल साबित हुए। ऐसे में चारों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार किया। बताया कि वे 2017 में बनगांव सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए। उनमें से कुछ लोगों के पास वीजा था, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी बांग्लादेश नहीं लौटे और भारत में ही रह रहे थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि दिल्ली से पहले वे मुंबई में भी रोजगार की तलाश में गए थे, लेकिन उपयुक्त रोजगार न मिलने के कारण दिल्ली आ गए।
निर्वासन प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने बताया कि इन लोगों के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करने के बाद बांग्लादेश में रहने वाले उनके परिजनों से संपर्क किया गया। उनसे उनके राष्ट्रीय पहचान पत्र समेत जरूरी दस्तावेज मांगे गए। पुलिस ने कहा कि इन बांग्लादेशी नागरिकों की भारतीय पहचान रद्द करने समेत सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। अब विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, दिल्ली की सहायता से इनके निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।