Delhi Police Commissioner: बदले दिल्ली के कमिश्नर, एसबीके सिंह की जगह अब सतीश गोलचा संभालेंगे कार्यभार

Delhi Police Commissioner: दिल्ली को नए पुलिस कमिश्नर मिल गए हैं। एस.बी.के सिंह की जगह अब सतीश गोलचा पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगे। वे डीजी (जेल) का कार्यभार संभाल रहे हैं।

Updated On 2025-08-21 18:01:00 IST

दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर सतीश गोलचा।

Delhi Police Commissioner: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद यूटी कैडर से 1988 बैच के आईपीएस एस.बी.के सिंह को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। उन्हें होमगार्ड के डीजी के साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। वहीं अब दिल्ली को एक बार फिर नए पुलिस कमिश्नर मिल गए हैं।

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे। जिस दिन से वो कार्यभार संभालेंगे, तब से ही उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी और अगले आदेश तक जारी रहेगी। सतीश गोलचा डीजी (जेल) का कार्यभार संभाल रहे थे। वे तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने और कामकाज में बदलाव के लिए काम कर रहे थे।

बता दें कि सतीश गोलचा ने 1 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त किए गए एसबीके सिंह की जगह ली है। उन्हें कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। वहीं अगर आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा की बात करें, तो इससे पहले वे दिल्ली पुलिस में डीसीपी, जॉइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

साल 2020 में जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा हुई थी, तब उन्होंने स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। फरवरी 2022 से जून 2023 तक वे अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें वापस दिल्ली बुला लिया गया। 

बता दें कि ये फैसला ऐसे समय में आया है, जब बीते दिन सिविल लाइंस स्थित सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। राजेश खिमजी ने सीएम के ऊपर हमला किया। हमलावर की पहचान 41 वर्षीय राजेश भाई खीमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है। हमलावर गुजरात के राजकोट का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकारी कर्मचारी पर हमला समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया लेकिन दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने लगे।

Tags:    

Similar News