Illegal Arms Racket: दिल्ली-NCR में गैंगस्टरों को हथियार बेचता था गैंग, पुलिस ने दबोचे 2 युवक

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टरों को हथियार बेचते थे।

Updated On 2025-09-07 09:56:00 IST

गुरुग्राम पुलिस ने गूंगे-बहरे बनकर चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

Delhi Illegal Arms Racket: दिल्ली-एनसीआर में अपराध बेलगाम होते जा रहे हैं। राजधानी में अक्सर लूट, चोरी हत्या, रंगदारी और फिरौती के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में पुलिस भी अपराधियों पर लगातार कड़ा एक्शन लेती रहती है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश के 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे इनके पास से 15 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तस्करी में इस्तेमाल मोबाइल के साथ कुछ सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों को हथियारों की सप्लाई करने वाले थे। आरोपियों की पहचान मुर्तजा खत्री (31) और वसीम कुरैशी (25) के रूप में की गई है।

एमपी से खरीदकर एनसीआर में बेचते हथियार

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले थे। ये दोनों आरोपी काफी समय से इस अवैध धंधे से जुड़े हुए थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मध्य प्रदेश से 15 हजार रुपये में अवैध हथियार खरीदते थे और दिल्ली-एनसीआर में उसे 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि इस तरह के अवैध गैंग संगठित अपराध को बढ़ावा देते हैं। इसके साथ दिल्ली में कानून-व्यवस्था के लिए भी बड़ा खतरा बनते हैं।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैंग हथियारों की सप्लाई करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में आने वाला है। इस सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने 5 सितंबर को दोनों आरोपियों को नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

जांच में पता चला कि आरोपी मुर्तजा खत्री के ऊपर पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरा आरोपी वसीम कुरैशी 6 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी कई सालों से अवैध धंधे में शामिल थे।

किसे देने वाले थे हथियार?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये आरोपी हथियारों की सप्लाई रोशन नाम के व्यक्ति को करने वाले थे। अब पुलिस इस व्यक्ति की तलाश कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे उनके नेटवर्क से जुड़े दूसरे सदस्यों को पकड़ा जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News