दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता: मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, नेपाल से मोबाइल चोर गिरोह काबू
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने जहां मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, वहीं नेपाल से मोबाइल चुराने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया है।
गुरुग्राम पुलिस ने गूंगे-बहरे बनकर चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस ने मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में डीसीपी राजा बांठिया की टीम ने मौके से करीब 14 पिस्टल और 350 से अधिक देसी हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। साथ ही, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इससे पहले दो सितंबर को भी यूपी के अलीगढ़ में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम ने ही अलीगढ़ में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया था। उस वक्त तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया था। मौके से 250 से ज्यादा अवैध देसी कट्टों की सामग्री बरामद की गई थी। इसके अलावा छह देशी कट्टे, 12 अधबने कट्टे, छह जिंदा कारतूस और पांच खाली कारतूस की बरामदगी के साथ कई बैरल और हथियार बनाने वाली मशीनें भी जब्त की गई थीं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया था कि वे 15 साल से अवैध हथियार बेच रहे हैं। पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 1200 से अधिक हथियार बेचे। केवल यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर और हरियाणा समेत आसपास के राज्यों में भी अवैध हथियारों की सप्लाई देते थे।
मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुंबई के लाल बाग्चा राजा और अन्य गणपति विसर्जन घाटों से मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसीपी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि यह गिरोह चुराए गए मोबाइलों को नेपाल तस्करी करने जा रहे थे। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 45 मोबाइल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरोह जम्मू कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त पाए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरी जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।