Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे गिरोह का पर्दाफाश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में पुलिस ने शनिवार रात को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, कॉल पंचिंग डिवाइस, LED टीवी, सट्टेबाजी के विवरण वाले रजिस्टर और बहीखाते, प्रिंटर, 5 कैलकुलेटर, स्टेशनरी, कैश व एलईडी टीवी बरामद किए हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान लाल बाबू साहनी, जितेंद्र शर्मा, राजू शाह, दिलीप साहनी, हिमांशु रवि और मोहित के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से बरामद लैपटॉप की जांच की गई, तो पता लगा कि उसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी की वेबसाइटें खुली हुई थीं, जबकि LED में लाइव क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा था।
2,720 रुपये कैश बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस इमैनुअल चर्च के पास चिल्ला गांव की गली संख्या 6 में दिए गए पते पर पहुंच गई। वहां पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ लैपटॉप, मोबाइल फोन और कॉल पंचिंग तकनीक का इस्तेमाल करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि वह कई गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल करके सट्टेबाजी का रैकेट चलाते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2,720 रुपये कैश बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।