Delhi Police: ड्रग सप्लायर नेटवर्क पर दिल्ली पुलिस का 'वार', मुख्य हेरोइन सप्लायर गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट के मुख्य हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 एनडीपीएस मामलों में वांटेड है। कोर्ट ने भी उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया था।
दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में एक्टिव एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हेरोइन सप्लाई करने वाले दो मामलों में वांटेड है। वह इंटरस्टेट ड्रग सप्लाई सिंडिकेट का मुख्य सदस्य है। आरोपी की पहचान मटियाला के संयोग विहार निवासी तुषार (उम्र 31 साल) के रूप में की गई है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी को 2 एनडीपीएस मामलों में भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है। इसमें से एक मामले में आरोपी के पास से 258 और दूसरे मामले में 512 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इसकी कुल कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
ड्रग सप्लायर नेटवर्क को बड़ा झटका
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, हेरोइन तस्करी से जुड़े 2 मामलों में आरोपी की पहचान तुषार के रूप में की थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। हालांकि 21 नवंबर को ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली के महावीर एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हेरोइन के मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी इंटरस्टेट ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका दिया गया है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
दरअसल, 21 नवंबर को क्राइम ब्रांच की टीम को ड्रग सप्लायर/डीलर तुषार के बारे में एक गुप्त सूचना मिली, जो दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल है। टीम को जानकारी मिली है कि आरोपी तुषार महावीर एन्क्लेव में आने वाला है। इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी तुषार की लोकेशन महावीर एन्क्लेव की गली नंबर-5 में ट्रेस की गई। फिर तुरंत मौके पर छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी तुषार से कड़ी पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में अवैध रूप से हेरोइन खरीदता और सप्लाई करता है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी ने द्वारका के सरकारी स्कूल से 11वीं तक की पढ़ाई की है। उसके माता-पिता और भाई वह शाहशी समुदाय से ताल्लुक रखता है।
उसने दिल्ली के द्वारका स्थित सरकारी स्कूल से ग्यारहवीं तक पढ़ाई की है। उसके माता-पिता और भाई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गए और द्वारका इलाके में अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने लगे। इसके बाद आरोपी तुषार भी इन अवैध गतिविधियों में शामिल हो गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।