Narela Encounter: दिल्ली के नरेला में देर रात मुठभेड़, पुलिस ने बदमाश आफताब को दबोचा
Narela Encounter: दिल्ली पुलिस ने नरेला के पास एनकाउंटर में आरोपी आफताब उर्फ अतीक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ स्नैचिंग, डकैती और हत्या के कई मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Narela Encounter: राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश आफताब उर्फ अतीक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ स्नैचिंग, डकैती और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू करने के लिए जाल बिछाया था। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की टीम ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
कैसे पकड़ा गया बदमाश?
दरअसल, आउटर नॉर्थ जिले की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बदमाश काले रंग के स्कूटर पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। उसके पास हथियार भी होंगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए टीम बनाई और तलाश शुरू कर दी। टीम ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के बवाना जी ब्लॉक इलाके में एक शख्स को स्कूटर सवार आते हुए देखा।
पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी सवार बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने स्पेशल स्टाफ की टीम पर दो राउंड फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई।
कई वारदातों में शामिल रहा आरोपी
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान आफताब आलम उर्फ अतीक उर्फ अट्टी के रूप में हुई, जो कि बवाना के केके कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। इनमें लूट, झपटमारी और हत्या का भी एक मामला शामिल है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे उसके नेटवर्क से जुड़े अपराधियों को पकड़ा जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।