Terrorist Arrest: दिल्ली में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, अब तक कुल 5 आतंकी गिरफ्तार

Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकी दिल्ली से, 1 मध्य प्रदेश से, 1 हैदराबाद से और 1 रांची से गिरफ्तार किया गया है।

Updated On 2025-09-11 13:25:00 IST

आतंकियों के पास से बरामद की गई चीजें।

Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन के तहत एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अभी तक अलग-अलग राज्यों से कुल 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)) बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल हथियार बनाने में किया जाता है। पुलिस को शक है कि ये आतंकी किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने अभी तक अलग-अलग राज्यों से कुल 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 आतंकी दिल्ली और मध्य प्रदेश, हैदराबाद, रांची से एक-एक आतंकी को गिरफ्तार किए गए हैं।

बुधवार को पकड़े गए दो आतंकी

इससे पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनमें से एक आतंकी आफताब को दिल्ली से पकड़ा गया था, जबकि दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया था। अब दिल्ली से दूसरे आतंकी सूफियान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी आतंकी मिलकर किसी बड़ी साजिश की तैयारी में लगे हुए थे।

जांचकर्ताओं के अनुसार, आतंकी समूह का मुख्य सदस्य अशरफ दानिश है, जो भारत में इस माड्यूल को ऑपरेट कर रहा था। आतंकी दानिश सोशल मीडिया और अन्य एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान में अपने आकाओं से संपर्क में था। जांच में सामने आया कि इन आतंकियों को भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और अपने नेटवर्क में शामिल करने के लिए भेजा गया था।

आतंकियों के पास से क्या मिला?

देश के कई राज्यों में छापेमारी के बाद 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही लगभग 8 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। आतंकी समूह के मुख्य सदस्य दानिश के पास से कई सामान बरामद किए गए हैं, जो बड़ी साजिश की तैयारी की ओर इशारा करते हैं। इनमें एक देशी पिस्तौल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर और अन्य केमिकल्स शामिल हैं।

Tags:    

Similar News