Delhi Police: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, 1 करोड़ रुपए की होरोइन जब्त

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके इसके दूसरे साथियों का पता लगाएगी।

Updated On 2025-10-05 15:01:00 IST

दिल्ली पुलिस ने 2 ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के टीम ने कार्रवाई करते हुए दो ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.5 किलोग्राम से ज़्यादा हेरोइन जब्त की है। इस होरोइन की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान 25 साल के इंज़माम-उल-हक और साहिदुल उर्फ ​​बाबू खान के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं। DCP संजीव कुमार यादव का कहना है कि 29 सितंबर को उन्हें आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। 

पुलिस ने प्लान के आधार पर स्वरूप नगर एक्सटेंशन और भलस्वा डेयरी के पास आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। पुलिस ने देखा कि दो लोग बाइक पर सवार होकर ड्रग्स की खेप पहुंचाने आए थे। आरोपियों को पुलिस ने रोक लिया, तलाशी लेने पर उनके कब्जे से पुलिस ने कुल 1.259 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

आरोपियों पर कई मामले दर्ज

पुलिस पूछताछ में आरोपी इंज़माम-उल-हक ने बताया कि वह सप्लायर बाबू खान के साथ मिलकर काम करता था। बताया जा रहा है कि बाबू खान उत्तर-पश्चिम दिल्ली एरिया में ड्रग सप्लाई करता था। बाबू खान के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम और NDPS अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। बाबू खान नशीले पदार्थो के मामले में जमानत पर बाहर आया था, लेकिन फिर से उसने तस्करी शुरू कर दी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News