Turkman Gate Violence: तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन, मोहिबुल्लाह नदवी को भेजेंगे समन

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट के पास हुई हिंसा को लेकर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अब तक 30 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली है।

Updated On 2026-01-08 12:15:00 IST

तुर्कमान गेट पर हुई हिंसा में सपा सांसद को भेजा जाएगा समन

Delhi Police: राजधानी दिल्ली में तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अब तक लगभग 30 से भी अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर पुलिस की नजरें समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की ओर भी टिकी हुई हैं। दिल्ली पुलिस उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि हिंसा भड़कने से ठीक पहले वह वहां मौजूद थे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कई बार उनसे वहां से हटाने की अपील की। लेकिन उन्होंने पुलिस की इस अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस का मानना है कि उनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी, जांच में महत्वपूर्ण हो सकती है। क्योंकि हिंसा भड़कने से पहले वहां भीड़ में तनाव बढ़ा हुआ था।

इस वजह से दिल्ली पुलिस ने फैसला लिया है कि सपा सांसद को इस जांच में औपचारिक रूप से शामिल होने के लिए समन भेजा जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि घटना की तस्वीर साफ हो सके। पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है। लेकिन इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ चुकी है। हालांकि समाजवादी पार्टी का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ही लगभग 10 लोगों को हिरासत में ले लिया था। इसके अलावा पुलिस ने अब तक 30 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली है। पुलिस घटनास्थल से वायरल हुए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धों की पहचान करने का काम कर रही है। इसके इन उपद्रवियों को पकड़ने के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News