Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खूंखार अपराधी रविंद्र छोटा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दो साल से भी ज्यादा समय से फरार चल रहे अपराधी रविंद्र देसवाल उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी पर 20 से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Updated On 2026-01-27 15:57:00 IST

दिल्ली पुलिस ने अपराधी रविंद्र देसवाल को किया गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन कवच 12.0' के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी रविंद्र देसवाल उर्फ छोटा, बोरी और भांजा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम टोल प्लाजा के पास हुई, जहां वह पहचान छिपाकर छिपा हुआ था। रविंद्र देसवाल हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना से जुड़ा हुआ है और वह कुख्यात 'कृष्ण गहता गैंग' का खूंखार गुर्गा माना जाता है। वह दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय था। दो साल से ज्यादा समय से वह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

20 से ज्यादा गंभीर अपराधों में शामिल

पुलिस जांच में पता चला है कि रविंद्र पर हत्या, डकैती, बलात्कार, अपहरण और फिरौती जैसे 20 से अधिक जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। इन वारदातों में वह सक्रिय रूप से शामिल था। उसने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और शुरुआत में स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। वह गैंग के जरिए संगठित तरीके से अपराध करता था, जिससे इलाके में दहशत फैली हुई थी।

ऑपरेशन कवच के तहत कार्रवाई

दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन कवच' गैंगस्टरों और अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन तहत ही रविंद्र की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर उसकी तलाश की और जब वह टोल प्लाजा पर था, तो उसे घेरकर पकड़ लिया। इस सफलता से दिल्ली और हरियाणा में अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने कहा है कि कानून से टकराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News