Delhi Police: दिल्ली में लिव इन रिलेशन से मना करने पर महिला के 7 साल के बच्चे का अपहरण, 4 गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई जा रही है।

Updated On 2025-10-03 13:01:00 IST

दिल्ली के अपहरण मामले में पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 7 वर्षीय बच्चे के अपहण के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्चे को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित बच्चे की मां ने आरोपी शख्स के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने से मना कर दिया था, इसलिए आरोपियों ने बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान अजय वर्मा के तौर पर की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला दिल्ली के विकासपुरी इलाके का है। पुलिस का कहना है कि 28 सितंबर को पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के अपहरण को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसे शक है कि उसके पुराने लिव-इन पार्टनर ने उसके बच्चे का अपहरण किया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें सामने आया कि मुख्य आरोपी अजय वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल के बाहर से बच्चे का अपहरण किया है।

बच्चे की मां को दी धमकी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अजय बच्चे की मां पर लगातार उसके साथ लिव-इन में रहने का दवाब बना रहा था, लेकिन जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो, इस बात से नाराज आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि जब वह उसके साथ लिव-इन में रहेगी, तभी वो उसके बच्चे को छोड़ेगा।

पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा?

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अजय वर्मा के मोबाइल फोन को ट्रैक करना शुरू कर दिया, लेकिन अजय वर्मा का फोन बंद होने के कारण पुलिस के लिए फोन को ट्रैक करना मुश्किल था। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया ट्रैकिंग की मदद से अजय वर्मा और उसके साथियों की लोकेशन का पता लगा लिया। लोकेशन ट्रैक करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया, वहीं पीड़ित बच्चे को सुरक्षित उसकी मां के पास पहुंचा दिया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News