Delhi Traffic Jam Issue:: दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन तक जाम से मिलेगी राहत, ट्रैफिक पुलिस-PWD का 12 कॉरिडोर वाला प्लान
Delhi Traffic Jam Issue: दिल्ली के लोगों ट्रैफिक से राहत देने के लिए ट्रैफिक पुलिस और PWD विभाग मिलकर 12 कॉरिडोर पर काम कर रही है। इससे अब लोग आसानी से मुंडका मेट्रो स्टेशन तक जा सकेंगे।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Traffic Police: दिल्लीवासियों को जाम से राहत देने के लिए ट्रैफिक पुलिस 12 कॉरिडोर पर काम कर रही है। जिसमें रोहतक रोड को भी शामिल किया गया है। रोहतक रोड पंजाबी बाग से शुरू होकर पीरागढ़ी चौक होते हुए मुंडका मेट्रो स्टेशन तक (वेस्ट और आउटर डिस्ट्रिक्ट) जाता है। इस पूरे रूट को ट्रैफिक से मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और PWD द्वारा मिलकर इस पर काम किया जा रहा है। इस फैसले से लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
PWD अधिकारियों ने रूट का किया निरीक्षण
एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और PWD अधिकारियों ने पहले रूट का निरीक्षण किया है। इस दौरान अधिकारियों ने कई समस्याओं को चिह्नित किया है। इन समस्याओं के समाधान हेतु काम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंजाबी बाग में संकरी सड़क और बैरियर की गलत व्यवस्था की वजह से ट्रैफिक की समस्या होती है।
इसके अलावा पीरागढ़ी से पिलर संख्या 265-266 के बीच सेंट्रल वर्ज टूटी हुई पाई गई है। जिसकी वजह से लोगों को सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है, इस समस्या के समाधान के लिए काम किया जा रहा है। मुल्तान नगर कट से पीरागढ़ी चौक तक सर्विस लेन में रॉन्ग साइड ट्रैफिक चलने की वजह से चौक पर ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है।
ट्रैफिक से निपटने के लिए सुझाव
- पीरागढ़ी चौक पर सर्विस लेन का कट बंद किया जाना चाहिए।
- पिलर 272 और 267 के पास सर्विस लेन कट बंद कर रॉन्ग साइड ट्रैफिक रोकना जरूरी है।
- मियांवाली रेड लाइट इंटरसेक्शन भी ट्रैफिक की बड़ा समस्या बन रहा है।
- रेड लाइट बंद करके U-टर्न बनाया जाए।
- नांगलोई चौक से रानी खेड़ा रेड लाइट तक कई खुले कट्स (पिलर 479-480 और 487-488) को जर्सी बैरियर लगाकर बंद किया जाना चाहिए।
- पिलर संख्या 439, 455 और रानी खेड़ा टी-पॉइंट पर रेड लाइट इंटरसेक्शन भी जाम की वजह है। इन्हें बंद करके आसपास U-टर्न की व्यवस्था करनी चाहिए।
- पिलर संख्या 439 से इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन तक सेंट्रल वर्ज टूटी हुई है। इसकी मरम्मत करना जरूरी है।
- नांगलोई से मुंडका मेट्रो स्टेशन तक दोनों ओर नाले का काम जारी है। यहां मलबा/कचरा पड़ा हुआ है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। निर्माण स्थल पर पड़ा मलबा भी जल्द हटाया जाना चाहिए।