Delhi Building Fire: ओल्ड गोविंदपुरा की रिहायशी इमारत में लगी आग, 2 की मौत, कई घायल
Delhi Fire: दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा में बिल्डिंग में लगी आग।
Delhi Old Govindpura Building Fire: दिल्ली के शाहदरा जिले के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके के एक बिल्डिंग में मंगलवार रात देर रात को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 2 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान तनवीर और नुसरत के रूप में की गई है। वहीं, दो घायलों की पहचान फैजल और आसिफ के रूप में हुई है। इस हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
10 लोग इमारत के अंदर फंसे थे
मंगलवार (15 जुलाई) की रात को ओल्ड गोविंदपुरा के रिहायशी इमारत में आग लग गई। शाहदरा के DCP प्रशांत गौतम ने बताया कि जगतपुरी पुलिस थाने को ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में बंद गली में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो पता चला कि उस इमारत के अंदर 10 लोग फंसे हुए हैं। DCP ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने फायरकर्मियों के साथ मिलकर 6 लोगों को रेस्क्यू किया। इसके अलावा 4 घायलों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
फायर विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
दिल्ली फायर सर्विस विभाग के अधिकारी दीपक हुड्डा ने बताया कि मंगलवार देर रात 8:46 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि फायरकर्मियों ने कई लोगों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 4 लोग घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में 2 लोग हताहत हुए हैं।