Delhi Suicide Case: 'मेरा बेटा उसे मत देना', पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या

Delhi Suicide Case: दिल्ली के निहाल विहार में एक शख्स ने अपनी पत्नी से तंग आकर सुसाइड कर लिया। युवक ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी गैर मर्द के साथ घूमने लगी है। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-07-17 17:01:00 IST

दिल्ली के निहाल विहार में युवक ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Suicide Case: राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के निहाल विहार के एक युवक ने लाइव वीडियो रिकॉर्ड करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया है। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि आखिर वह अपनी जान क्यों दे रहा है। पुलिस ने मृतक की पहचान विकास के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने जो वीडियो बनाया है, उसमें युवक ने फांसी लगाने से पहले गैर मर्द के साथ संबंध होने के कारण दुखी होने की बात कही है।

'मेरे बेटे को उसे मत देना'

वीडियो में युवक का कहता है कि उसकी 5 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है। युवक ने आगे कहा, 'अगर मैं मर जाता हूं, तो मेरे बेटे को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। वीडियो में उसने बताया कि ड्रिंक और कर्जे की वजह से उसकी जिंदगी खराब हो गई और उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। युवक ने कहा कि उसकी पत्नी शाकिब नाम के लड़के के साथ घूमने के लिए जाती है।

युवक ने वीडियो में कहा, 'आज अगर मैं मर गया तो मेरा बेटा मेरे ही परिवार के साथ रहना चाहिए, उसे मेरी पत्नी को नहीं देना चाहिए। युवक ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी अपनी मां और बहन के साथ किराए पर रहती है। उन लोगों का हिसाब बहुत गलत है, पता नहीं कैसे अपना खर्चा चलाते हैं।

फांसी लगाने का वीडियो किया रिकॉर्ड

विकास ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया। इसके अलावा फांसी लगाने का लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अक्सर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें घरेलू विवाद की वजह से लोग सुसाइड कर रहे हैं। इनमें खासकर पुरुष शामिल हैं, जो सुसाइड करने से पहले अपना वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। 

Tags:    

Similar News