Murder vs Natural Death: दिल्ली के होटल में युवक का शव मिला, देर रात दोस्तों के साथ की थी पार्टी

Dead Body Found In Hotel: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके के होटल में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-09-14 13:57:00 IST

दिल्ली के होटल में युवक की रहस्यमयी मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Dead Body Found In Hotel: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पाया गया है। यह घटना दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके की है। न्यू उस्मानपुर के पहला पुश्ता के पास सर्विस रोड स्थित होटल फ्लोरिश के कमरे में 26 साल के युवक का बरामद किया गया है। उसकी पहचान मोहित गर्ग के रूप में की गई है। दरअसल, शनिवार रात करीब 9:30 बजे न्यू उस्मानपुर थाने में सूचना मिली कि फ्लोरिश होटल के कमरे में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि युवक बेहोश पड़ा है। इसके बाद उसे तुरंत जेपीसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत किस वजह से हुई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पार्टी करते समय तबीयत बिगड़ी

शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक यानी मोहित ने होटल में रूम बुक किया था, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। हालांकि युवक की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि मोहित की हत्या कर दी गई है। मोहित के पिता नरेंद्र गर्ग ने आरोप लगाया कि उनके बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे मोहित अपने दोस्त के साथ स्कूटी से निकला था। इसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने मोहित को कॉल किया, तो उसने बताया कि वह कुछ ही देर में वापस आ जाएगा। हालांकि इसके बावजूद मोहित घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि शनिवार देर शाम मोहित के दो दोस्त घर आए और उन्होंने बताया कि मोहित हालत में बेहोशी की हालत में पड़ा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News