Delhi Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने फिर ली करवट, बारिश से राहत के बाद उमस से परेशान नजर आए लोग

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद लोगों को अब उमस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में क्या आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना है? जानने के लिए यहां पढ़ें IMD का ताजा अपडेट...

Updated On 2025-08-11 11:00:00 IST

दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम।

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में बीते दिन यानी शनिवार को रक्षाबंधन पर तेज बारिश हुई, जिसके बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा है। दूसरी तरफ रविवार को भी कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार आज भी 11 अगस्त को दिल्ली के लोगों उमस की मार झेलनी पड़ेगी। IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। चलिए जानते हैं दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहने वाला है ?

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान ?

IMD के मुताबिक दिल्ली में आज आसमान में बादलों का आना-जान रहेगा। आज दिल्ली में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दूसरी तरफ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। बीते दिन रविवार से ही IMD दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की है। ऐसे में विभाग का कहना है कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री रह सकता है। IMD का यह भी कहना है कि आज दोपहर में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। 

NCR में कैसा रहेगा मौसम ?

IMD के अनुसार दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा को आज ग्रीन जोन में रखा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन शहरों में आज बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट नहीं है। वहीं दोपहर के वक्त यहां पर हल्की बारिश हो सकती है। NCR में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है, जिसकी वजह से उमस बढ़ेगी।

IMD का कहना है कि गुरुग्राम और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।  

Tags:    

Similar News